scorecardresearch
 

टाइगर का सिर काटकर ले गए शिकारी, सतपुड़ा पार्क के कोर एरिया में बाघ की हत्या

Satpura Tiger Reserve: फील्ड डारेक्टर के अनुसार, टाइगर के शव से सिर गायब था. उसके अंग भी काट लिए गए थे. इस मामले में सतपुडा टाइगर रिजर्व एसटीएफ और टाइगर स्ट्राइक फोर्स काम कर रही है. जल्द ही शिकारियों को पकड़ लेंगे.

Advertisement
X
सिर कटे टाइगर का शव.
सिर कटे टाइगर का शव.

बाघों के घर कहलाने वाले सतपुडा टाइगर रिजर्व (STR) के कोर एरिया से शिकारी एक बाघ का सिर काट ले गए.  मामला उजागर होने के बाद हड़कंप मच गया है. एसटीआर एटीएफ और टाइगर स्ट्राइक फोर्स शिकारियों की तलाश में लगी है, मध्य प्रदेश में सर्वाधिक बाघ सतपुडा में बताए जाते हैं. यहां 50 से अधिक टाइगर हैं.  
    
बाघ के शिकार की घटना करीब एक सप्ताह पुरानी है. एसटीआर की ओर से बताया गया कि 26 जून को चूरना के डबरादेव बीट में गश्ती दल को टाइगर का शव मिला था. फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि कोर एरिया में पानी के झोरे के पास बाघ का शव मिला था. शव की गर्दन गायब थी और उसके कुछ अंग भंग भी थे.

Advertisement

पोस्टमार्टम कराकर बाघ के शव को अधिकारियों की मौजूदगी में जला दिया गया है.  कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शिकारियों को पकड़ने के लिए कई बिंदुओं पर काम किया जा रहा है. 

एसटीआर के अनुसार, शिकारियों को पकड़ने के लिए  टाइगर स्ट्राइक फोर्स और एसटीआर एसटीएफ की टीम काम कर रही है. एसटीआर और उसकी सीमा से लगे जिलों में भी शिकारियों की तलाश की जा रही है. कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
 
सतपुडा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम के फील्ड डारेक्टर एल कृष्णमूर्ति  ने बताया कि टाइगर के शव से सिर गायब था. उसके अंग भी काट लिए गए थे. इस मामले में एसटीआर एसटीएफ और  टाइगर स्ट्राइक फोर्स काम कर रही है. जल्द ही शिकारियों को पकड़ लेंगे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement