scorecardresearch
 

MP: पति और भाई ने महिला की हत्या कर उसे दे दिया हादसे का रूप, ऐसे खुली पोल

मध्य प्रदेश के रीवा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पति और भाई ने मिलकर एक महिला की हत्या कर दी और उसे हादसे का रूप दे दिया. हालांकि अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत होने के बाद पोस्टमार्टम होने पर दोनों की पोल खुल गई. आरोपियों ने कहा कि मृतक महिला नशा करती थी इसलिए उन्होंने हत्या कर दी.

Advertisement
X
पति और भाई ने मिलकर कर दी महिला की हत्या
पति और भाई ने मिलकर कर दी महिला की हत्या

मध्य प्रदेश के रीवा में एक भाई ने जीजा के साथ मिलकर अपनी ही बहन की हत्या कर दी और उसे हादसे का रूप देने की कोशिश की. पिटाई को एक्सीडेंट बताकर दोनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करा दिया था जहां उसकी मौत हो गई. अब हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक महिला के भाई और पति को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक रिश्तेदार की तलाश कर रही है.

Advertisement

मामला सोहागी थाना क्षेत्र का है जहां हादसे की जानकारी देकर गंभीर हालत में एक महिला को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट की वजह से मौत का खुलासा हुआ.

इसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. दरअसल मृतक महिला सुनीता नशे की आदी थी और इस बात पर पति से अक्सर झगड़ा होता था. सुनीता पति से झगड़ा कर मायके चली गई और वहां से बहन के घर सोहागी पहुंच गई. 

रात में सुनीता का पति अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था जहां वो भी पहुंच गई. इस बात पर दोनों बहनों के बीच भी झगड़ा हो गया. नाराज होकर सुनीता बहन के घर से निकली लेकिन रास्ते में भाई, बहनोई और रिश्तेदार ने उसकी पिटाई कर दी. 

Advertisement

जब उसकी हालत काफी बिगड़ गई तो भाई और उसके पति ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया. इलाज के दौरान सुनीता की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की तो पता चला कि सुनीता की मौत हादसे की वजह से नहीं बल्कि मारपीट की वजह से हुई है.

मारपीट के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए परिजनों ने हादसे की मनगढ़ंत कहानी रच दी. एसपी विवेक सिंह ने बताया की पुलिस ने मृतक महिला के भाई लाला और पति पुरुषोत्तम को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे आगे की पूछताछ की जा रही है. एक रिश्तेदार अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement