मध्य प्रदेश के अशोकनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी का हाथ काट दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पत्नी को सोता देख पहले उसके पैर पर वार किया. जैसे ही वह चीखी तो पति ने उसका हाथ काटकर अलग कर दिया और कटा हुआ हाथ लेकर फरार हो गया. महिला के बच्चों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और किसी तरह से उसे अस्पताल पहुंचाया गया.
जानकारी के मुताबिक यह घटना रात 2 बजे के आसपास हुई. रात के समय सभी लोग खाना खाकर सो गए. अचानक पति ने कुल्हाड़ी उठाई और सो रही पत्नी के पैर पर हमला किया फिर दाहिने हाथ को काट दिया. मां के चीखने की आवाज सुनकर बच्चे जाग गए और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया.
कुल्हाड़ी से वार कर पति ने पत्नी का हाथ काटा
यह घटना बरखेड़ी गांव में हुई महिला अपने पति कमल अहिरवार और चार बच्चों के साथ जगदंबा कॉलोनी में रह रही है. 16 साल पहले इनकी शादी हुई थी शुरुआत में तो सब ठीक-ठाक रहा लेकिन कुछ दिन बाद पति को लगने लगा कि उसकी पत्नी फोन पर किसी से बात करती है. इस बात को लेकर उनके बीच कई बार झगड़ा हुआ. इसी शक के चलते पति ने अपनी पत्नी का हाथ काट दिया.
पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और कुछ ही घंटों में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही महिला का कटा हुआ हाथ भी पुलिस ने बरामद किया. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी.