मध्य प्रदेश के इंदौर का एक शख्स शादी के बाद पत्नी को लेकर ऑस्ट्रेलिया चला गया. आरोप है कि वहां उसने पति ने पत्नी से दहेज में 25 लाख की मांग की. पैसे नहीं देने पर शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करने लगा. इसके बाद महिला ने भारत आकर पति और उसके घरवालों के खिलाफ इंदौर में शिकायत दर्ज कराई.
दरअसल, चार साल पहले इंदौर में एक दंपत्ति की शादी हुई थी. इसके बाद पति नौकरी के कारण पत्नी को लेकर ऑस्ट्रेलिया चला गया. वह ऑस्ट्रेलिया में एक कंपनी में जॉब करता है. कुछ दिन वहां रहने के बाद उसने पत्नी से दहेज में 25 लाख रुपये की मांग की. पैसे नहीं देने पर परेशान करने लगा. आरोप है कि वो गाली देता था और मारपीट भी करता था.
'पैसे नहींं देने पर बहू को घर से निकाला'
इसके बाद पीड़िता ने इंदौर आकर पूरी बात अपनी सांस और नंनद को बताई. मगर, उन्होंने अपने बेटे का साथ दिया और पीड़िता को ही समझाने लगी. सांस ने कहा कि बेटे को पैसों की जरूरत है. उधर, जब महिला ने पैसे नहीं दिए तो उसको घर से निकाल दिया गया. इसके बाद पीड़िता ने इंदौर के महिला थाना में पति, उसकी मां और बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
महिला थाना इंदौर की अधिकारी रूपाली भदौरिया ने बताया कि ये बात पता चली है कि पीड़िता के मायके की आर्थिक स्थति ठीक नहीं है. शादी के चार साल बाद भी उसकी कोई संतान नहीं है. उसकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.