मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी पर शक के चलते शूटरों से उसकी हत्या करवा दी. पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इस बात का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी पति और शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, छतरपुर के शांति नगर कॉलोनी में रहने वाली ज्योति शुक्ला अपने पड़ोसी सूर्यांश प्रजापति के साथ बाइक पर अपनी पांच साल की बेटी को स्कूल से लेकर घर आ रही थी. इस दौरान बीच रास्ते में भैसासुर मुक्ति धाम के पास चार नकाबपोश बदमाश ज्योति शुक्ला को गोली मारकर मौके से फरार हो गए.
ग्वालियर ले जाते वक्त महिला ने तोड़ दम
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखकर उसे ग्वालियर अस्पताल रेफर कर दिया. इस दौरान महिला ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस महिला के शव को लेकर हॉस्पिटल पहुंची. तो वहां मौजूद उसके पति राहुल शुक्ला के हाव भाव देखकर पुलिस को उस पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कढ़ाई से पूछताछ की तो इस बात का खुलासा हुआ.
पति ने ही रची हत्या की साजिश
आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी पर शक था. इस कारण वह कई दिन से उसकी जासूसी कर रहा था. जब उसे आपत्तिजनक चीजें पता चली तो उसने चार शूटरों से संपर्क किया. फिर उसने पूरा प्लान तैयार कर शूटरों को छह लाख की सुपारी देकर अपनी पत्नी की हत्या करवा दी.
पुलिस ने सभी आरोपी को किया गिरफ्तार
एसपी अमित सांघी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम रखा था. घटना के पांच दिन बाद ही पुलिस ने आरोपी पति समेत चार शूटर अजय सिंह परमार,प्रदुमन सिंह,राजवीर बुंदेला,केशव राजा बुंदेला को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल समेत दो देशी कट्टें, पांच मोबाइल फोन और 20 हजार रुपये भी बरामद किए.