MP News: छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव थाना इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद ने पेड़ पर फंदा लटकाकर फांसी लगा ली. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी.
दरअसल, जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया फदाली में माणिक ग्यासवंशी (40) ने पत्नी ममता (35) की सिलबट्टा और लकड़ी से पीटपीट कर बेरहमी हत्या कर दी. इसके तुरंत बाद ही हत्यारे ने पति भी अपने घर से 300 मीटर की दूरी पर पेड़ से लटक कर खुदखुशी कर ली.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच में ले लिया. बताया जा रहा है कि दंपती के बीच अक्सर घरेलू विवाद होता रहता था. इसी बीच घटना वाले दिन झगड़ा ज्यादा बढ़ और सनकी पति ने खुद की जीवन लीला समाप्त करने से पहले पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.
वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी राजेश बंजारे ने बताया, एक पति ने अपनी पत्नी को मारकर फांसी लगा ली. सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर देखा तो मृतक महिला ममता ग्यासवंशी का शव कमरे के अंदर पड़ा हुआ था और उसका पति माणिक ग्यासवंशी का शव मकान से करीब 200-300 मीटर दूर एक पेड़ पर शव लटका हुआ था. इस मामले की अभी विवेचना की जा रही है.