scorecardresearch
 

पत्नी ने सुबह पति के लिए रखा करवा चौथ का व्रत, शाम को फैमली कोर्ट के बाहर दोनों में हुई मारपीट

हरदा में फैमली कोर्ट के बहार पति, पत्नी में जमकर मारपीट हुई. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. महिला ने पुलिस को बताया कि उसे उम्मीद थी कि समझाने के बाद दोनों के बीच विवाद सुलझ जाएगा और वो पति के घर चली जाएगी. इसके लिए उसने करवा चौथ का व्रत भी रखा था.

Advertisement
X
फैमली कोर्ट के बाहर पति-पत्नी में हुई मारपीट
फैमली कोर्ट के बाहर पति-पत्नी में हुई मारपीट

करवाचौथ पर महिला ने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा. मगर, फैमिली कोर्ट से बाहर निकलते ही उसने महिला के साथ मारपीट कर दी. जवाब में महिला ने भी पति को पीटा. बाद में इसमें दोनों के परिजन भी शामिल हो गए. मामला मध्य प्रदेश के हरदा का है. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को पकड़कर थाने ले आई. पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार शाम को हुई. महिला रेणुका कहार का अपने पति के साथ लंबे समय विवाद चल रहा है. फैमली कोर्ट ने करवा चौथ पर दोनों को समझाइश देकर समझौता कराने की कोशिश की थी.

मगर, कोर्ट से बाहर निकलते ही पति और पत्नी में मारपीट हो गई और इस लड़ाई में दोनों के परिजन भी कूद पड़े. कोर्ट के बाहर अशांति फैलाने के आरोप में महिला के पति आरोपी राहुल और उसके परिजन के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 4 साल पहले महेंद्र गांव के रहने वाले राहुल से हुई थी. 

शादी के बाद से पत्नी को पीट रहा था पति 

Advertisement

महिला ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसके साथ मारपीट की जा रही है. इस बात को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है. गुरुवार को मामले की पेशी थी और फैमली कोर्ट में दोनों पक्षों को शांत रहने की समझाइश दी जा रही थी. महिला ने बताया कि उसे उम्मीद थी कि समझौता हो जाएगा और वह अपने पति के साथ रहेगी.

इसके लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा था. पेशी के बाद पति और उसके परिजनों द्वारा मारपीट की गई. इससे वो काफी दुखी है. अब वो पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है.

दोनों पक्षों को हिरासत में थाने ले गई पुलिस

इस मामले पर थाना प्रभारी राकेश गौर ने बताया, "बार एसोसिएशन से फोन आया था कि कोर्ट के सामने झगड़ा हो रहा है. तत्काल पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया और 151 के तहत मामला दर्ज किया गया. मामला न्यायालय के बाहर हुआ इसकी चलते पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया." 
 

Advertisement
Advertisement