मध्यप्रदेश के हरदा पहुंचे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर तंज कसा हैं. केंद्र सरकार द्वारा गैस सिलेंडर पर 100 रूपये कम करने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि बड़ा आसान है पहले 400 के 1200 करते हैं फिर 200 कम करते हैं और चुनाव के पहले 100 कम करते हैं. उन्होंने कहा कि पहले जेब से 500 रुपये निकालते हैं और चुनाव से पहले 100 रुपये डाल देते हैं.
हरदा पीड़ितों से की मुलाकात
हरदा जिले में एक माह पहले हुए विस्फोट की घटना के बाद पीड़ितों के मौजूदा धरना प्रदर्शन और 2 लोगों की भूख हड़ताल को समाप्त करवाने के लिए हरदा पहुंचे दिग्विजय सिंह ने इस दौरान मीडिया से बातचीत की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात करके एनजीटी के आदेश अनुसार राशि देने की बात कही, जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि शासन और प्रशासन को 16 मार्च तक का समय दिया है और अगर इस समय सीमा में राशि नहीं मिली तो हम लोग इस आन्दोलन को तेज करेंगे.
यह भी पढ़ें: 'पागल हो गई है ये, बाहर करो इसे...', महिला नेता को नजदीक आते देख भड़के दिग्विजय सिंह, गार्ड से बोलकर बाहर करवाया
लोकसभा चुनाव लड़ने पर दिया ये बयान
दिग्विजय सिंह ने भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा को टिकट नहीं मिलने पर उमा भारती की नाराजगी पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि उनकी सहानुभूति दोनों के साथ में है. दिग्विजय सिंह कहां से चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, मैं राज्यसभा सांसद हूं इसलिए लड़ने की जरूरत नहीं. फिर भी कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं तो जो आदेश होगा पालन होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जल्द टिकट घोषित करेगी. राज्य में कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होने कहा कि हम सभी 29 सीटों पर लडेंगे.