scorecardresearch
 

'कांग्रेस कार्यकर्ता हूं, हर आदेश का पालन होगा', लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना पर बोले दिग्विजय सिंह

केंद्र सरकार द्वारा गैस सिलेंडर की कीमत 100 रूपये कम करने पर दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पहले सरकार 400 का सिलेंडर 1200 करती है और फिर 200 कम करती है. उन्होंने कहा कि ऐसा करना बड़ा आसान है और जनता को इस तरह बरगलाया जा रहा है.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

मध्यप्रदेश के हरदा पहुंचे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री  और राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर तंज कसा हैं. केंद्र सरकार द्वारा गैस सिलेंडर पर 100 रूपये कम करने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि बड़ा आसान है पहले 400 के 1200 करते हैं फिर 200 कम करते हैं और चुनाव के पहले 100 कम करते हैं. उन्होंने कहा कि पहले जेब से 500 रुपये निकालते हैं और चुनाव से पहले 100 रुपये डाल देते हैं.

Advertisement

हरदा पीड़ितों से की मुलाकात

हरदा जिले में एक माह पहले हुए विस्फोट की घटना के बाद पीड़ितों के मौजूदा धरना प्रदर्शन और 2 लोगों की भूख हड़ताल को समाप्त करवाने के लिए हरदा पहुंचे दिग्विजय सिंह ने इस दौरान मीडिया से बातचीत की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात करके एनजीटी के आदेश अनुसार राशि देने की बात कही, जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि शासन और प्रशासन को 16 मार्च तक का समय दिया है और अगर इस समय सीमा में राशि नहीं मिली तो हम लोग इस आन्दोलन को तेज करेंगे.

यह भी पढ़ें: 'पागल हो गई है ये, बाहर करो इसे...', महिला नेता को नजदीक आते देख भड़के दिग्विजय सिंह, गार्ड से बोलकर बाहर करवाया

Advertisement

लोकसभा चुनाव लड़ने पर दिया ये बयान

 दिग्विजय सिंह ने भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा को टिकट नहीं मिलने पर उमा भारती की नाराजगी पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि उनकी सहानुभूति दोनों के साथ में है. दिग्विजय सिंह कहां से चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, मैं राज्यसभा सांसद हूं इसलिए लड़ने की जरूरत नहीं. फिर भी कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं तो जो आदेश होगा पालन होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जल्द टिकट घोषित करेगी. राज्य में कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होने कहा कि हम सभी 29 सीटों पर लडेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement