केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निशाने पर आए 2013 बैच के IAS अधिकारी गुना कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस का आख़िरकार तबादला कर दिया गया. अमनबीर सिंह मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में पूर्व मुख्य सचिव रहे इकबाल सिंह बैंस के पुत्र हैं . 1 जनवरी को ज्वॉइनिंग के बाद अमनबीर सिंह का महज ढाई महीने में ही गुना से ट्रांसफर कर दिया गया. अमनबीर सिंह को ऊर्जा विकास निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है. उनके स्थान पर 2009 बैच के IAS अधिकारी सतेंद्र सिंह को कलेक्टर बनाया गया है.
अमनबीर सिंह बैंस शुरू से ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के टारगेट पर थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डीएम अमनबीर सिंह बैंस और एसपी संजीव कुमार सिंहा को बीजेपी के मंच पर सार्वजनिक रूप से फटकार दिया था जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. तभी से माना जा रहा था कि अमनबीर सिंह बैंस का तबादला किया जा सकता है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया 17 मार्च को गुना पहुंच रहे हैं . सिंधिया के गुना पहुंचने से 48 घंटे पहले ही गुना कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस का ट्रांसफर कर दिया गया.हालांकि अमनबीर सिंह ने जनसुनवाई , जनसंवाद शिविर के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित किया. भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जमीन मालिकों को उनका हक दिलवाया.
मध्य प्रदेश में 51 IAS अधिकारियों के तबादले किये गए हैं जिसमें अमनबीर सिंह बैंस का भी नाम है. गुना जिला IAS अधिकारियों के लिए अभिशाप साबित हो रहा है. हाल ही में बस हादसे में 13 यात्रियों की मौत के बाद गुना से तरुण राठी को हटाकर अमनबीर सिंह बैंस को कलेक्टर बनाया गया था. गुना में पिछले पिछले 6 साल में 6 कलेक्टर बदले जा चुके हैं जिसमें सबसे छोटा कार्यकाल पूर्व मुख्य सचिव के पुत्र अमनबीर सिंह का रहा.
गुना में किसी भी कलेक्टर का सबसे कम कार्यकाल सन 1967 में आशा बहल का रहा है. आशा बहल की गुना में पोस्टिंग 26/06/1967 में हुई और तबादला 28/07/1967 यानी 1 महीना 4 दिन में हो गया था. इसी कड़ी में 1958 में पदस्थ रहे कलेक्टर एस के बागची 12/01/1958 से 28/02/1958 तक यानी 1 महीना 16 दिन रह पाए.
अमनबीर सिंह बैंस की गुना में पदस्थापना 01/01/2024 में हुई और तबादला 14/03/2024 यानी 2 महीने 14 दिन में हो गया. अमनबीर गुना जिले के तीसरे कलेक्टर थे जो जिले में 65 दिन भी पूरे नहीं कर पाए.
गुना में 1964 में पदस्थ रहे कलेक्टर एस एल शर्मा, कलेक्टर होशियार सिंह, कलेक्टर विजय दत्ता, कलेक्टर एस विश्वनाथन, कलेक्टर तरुण राठी किसी न किसी कारण के चलते जिले से रवाना हो गए.
आचार संहिता से पहले थोक तबादले
बता दें कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले मध्य प्रदेश सरकार ने कुल 51 आईएएस और 49 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया है. चार जिलों गुना, शहडोल, पन्ना और सिंगरौली जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं तो वहीं उज्जैन और शहडोल के कमिश्नर भी बदल दिए गए हैं. इसके अलावा 15 जिलों में नए एसपी नियुक्त किए गए हैं.