scorecardresearch
 

2028 में कांग्रेस की सरकार नहीं बनी तो राजनीति छोड़ दूंगा, MP में विपक्ष के नेता हेमंत कटारे का बड़ा ऐलान

MP विधानसभा में विपक्ष के उपनेता कटारे ने कहा, ''साल 2028 में किसी भी हाल में कांग्रेस की सरकार बनानी है. अगर 2028 में कांग्रेस की सरकार नहीं बनती है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. सरकार नहीं बनती है तो मेरा राजनीति से तबतक मोहभंग हो चुका होगा.''

Advertisement
X
MP विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे. (फाइल फोटो)
MP विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे. (फाइल फोटो)

कांग्रेस के युवा नेता और उप नेता प्रतिपक्ष ने ऐलान कर दिया है कि अगर 2028 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार नहीं बनती है तो वो राजनीति करना छोड़ देंगे. भिंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान हेमंत कटारे ने कार्यकर्ताओं के बीच यह बयान दिया. 

Advertisement

विधानसभा में विपक्ष के उपनेता कटारे ने कहा, ''साल 2028 में किसी भी हाल में कांग्रेस की सरकार बनानी है. अगर 2028 में कांग्रेस की सरकार नहीं बनती है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. सरकार नहीं बनती है तो मेरा राजनीति से तबतक मोहभंग हो चुका होगा.''

हेमंत ने आगे कहा, ''मैं ताकत से लगा हूं. मेरा कोई स्वार्थ नहीं है. मैं चाहता हूं कि एक एक कार्यकर्ता ताकत से आगे आए. मैं भी इसमें लगा हुआ हूं. हो सकता है मेरा कोई विरोधी भी हो कोई, लेकिन अगर वो अच्छा होगा तो मैं उसको भी आगे बढ़ाऊंगा. मैं अगले चार साल पार्टी के लिए निष्ठा के साथ काम करूंगा. पार्टी को मज़बूत करना है. आप मेरे साथ खड़े रहिएगा. 2028 में सरकार बना कर रहेंगे.''

दरअसल, 27 जनवरी को महू में कांग्रेस की 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली' आयोजित होनी है. जिसमें राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेस के दिग्गज शामिल हो रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस के तमाम नेता और विधायकों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने की ज़िम्मेदारी दी गई है. अलग-अलग जगहों पर कांग्रेस के नेता कार्यकताओं से कार्यक्रम में शामिल होने लेकर बैठक और रणनीति बना रहे हैं. ऐसे में ही हेमंत कटारे भिंड में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने 2028 में सरकार बनाने की बात करते हुए राजनीति छोड़ने की बड़ी बात कह डाली. हेमंत ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि बस या गाड़ी लेकर रैली में शामिल हों. 

Advertisement

महू की रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आने पर सहमति बन चुकी है. अखिल भारतीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सभी मेंबर, कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम और पूर्व सीएम भी शामिल होंगे.

प्रदेशभर से 2 लाख लोगों को महू बुलाने की तैयारी की गई है, जिसके लिए नेताओं को ज़िम्मेदारियां बांटी गई हैं. समितियां बनाई गई हैं. विधायकों को लोगों और कार्यकर्ताओं को लाने की भी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement