मध्य प्रदेश के मुरैना से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक महिला बर्तन में सर्फ डालकर अवैध हथियारों को साफ कर रही है. इस दौरान पास में बैठा एक युवक वीडियो बना रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
मामला महुआ थाना क्षेत्र के गणेश पुरा गांव का है. यहां रहने वाली एक महिला चार अवैध हथियारों को बर्तन में डालकर सर्फ से साफ कर रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पिता बिहारी लाल सखबार और बेटे शक्ति कपूर सखबार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
देखें वीडियो...
साथ ही पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ हथियार बनाने की सामग्री भी जब्त कर ली है. पुलिस का कहना है कि ये लोग काफी समय से हथियार बनाने का काम कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में पुलिस की रेड... 20 गन-32 कारतूस समेत 2 बदमाश गिरफ्तार