scorecardresearch
 

इंदौर की एक फैक्ट्री में रखा था 10 हजार लीटर पेट्रोलियम उत्पाद, छापा मारने गए अधिकारियों के छूटे पसीने

MP News: जिला खाद्य नियंत्रक अधिकारी ने बताया कि जब्त पेट्रोलियम उत्पाद का नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है. उन्होंने बताया कि संबंधित फैक्ट्री के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

MP News: इंदौर में अधिकारियों ने एक फैक्ट्री से बिना लाइसेंस का करीब 10,000 लीटर अत्यधिक ज्वलनशील पेट्रोलियम प्रोडक्ट जब्त किया है. औद्योगिक तेल की आड़ में अवैध रूप से कारोबार किया जा रहा था.

Advertisement

जिला खाद्य नियंत्रक एमएल मारू ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मैकेनिक नगर स्थित फैक्ट्री में ड्रमों में पेट्रोलियम प्रोडक्ट पाया गया. फैक्ट्री में एक पुराना बॉयलर भी लगा हुआ पाया गया.

मारू ने कहा, कागजों पर यह रंगहीन पेट्रोलियम प्रोडक्ट फैक्ट्री द्वारा गुजरात के खेड़ा जिले से औद्योगिक तेल के नाम पर खरीदा गया दिखाया गया था, लेकिन औद्योगिक तेल का प्रकार स्पष्ट नहीं किया गया था. इस उत्पाद की बिक्री या आपूर्ति का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला. 

जब्त पेट्रोलियम उत्पाद अत्यधिक ज्वलनशील है और जिस स्थान पर इसे जमा किया गया था, वह कारखानों और आवासीय क्षेत्रों से घिरा हुआ है. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री के पास न तो ज्वलनशील पेट्रोलियम उत्पादों को इकट्ठा करने का लाइसेंस था और न ही आग से बचाव के उचित इंतजाम थे. 

अधिकारी ने बताया कि जब्त पेट्रोलियम उत्पाद का नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है. उन्होंने बताया कि संबंधित फैक्ट्री के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement