Madhya Pradesh Rains, IMD Rainfall: मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही भारी बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी भोपाल और उसके आसपास के जिलों में भी लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से नदी-नाले उफान पर हैं और बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने वाला है. सोमवार को भोपाल के कलियासोत डैम के 13 में से 10 गेट खोले गए. वहीं भदभदा के भी 7 गेट खोल पानी छोड़ा गया है. भोपाल के ही डैम हथाईखेड़ा के आज 6 गेट खोले गए. ऐसे में लोगों को निचले इलाके खाली करने को कहा गया है. मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से सड़कें, दुकानें, मकान सब पानी से लबालब नजर आ रहे हैं. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है.
भोपाल के स्कूलों में अवकाश घोषित
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार बारिश के चलते भोपाल कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों में आज, 16 अगस्त की छुट्टी के निर्देश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक, भोपाल जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी शासकीय, अशासकीय, नवोदय , सीबीएसई, आईसीएसई से संबंधित समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.
कई जिलों में येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी
IMD ने राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है. इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में ऑरेंज और जबलपुर शहडोल सागर भोपाल सागर रीवा चंबल एवं ग्वालियर संभाग के जिले में येलो अलर्ट जारी किया है.
बता दें, राजधानी भोपाल में में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 1 जून से लेकर 15 अगस्त तक लगभग दोगुनी वर्षा हो चुकी है. जहां पिछले वर्ष 1 जून से लेकर 15 अगस्त तक 1570mm बारिश हुई. इस बार 2971mm बारिश हो चुकी है. जिसमे पिछली बार इसी दौरान 523 mm औसत वर्षा हुई थी वही इस बार इसी दौरान 990 mm औसत बारिश हुई है.