मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक बेटे ने जिंदा पिता और भाई को मृत बताकर सिर मुंडवा लिया. इसके बाद शोक संदेश कार्ड छपवाकर गांव में और रिश्तेदारों को भेज दिया. बाद में जब पिता को अपने छोटे बेटे की करतूत का पता चला, तो पिता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.
मामला माहुलझिर थाना क्षेत्र के गांव जमुनिया का है. यहां के रहने वाले गया प्रसाद पटेल के दो बेटे हैं. छोटे बेटा विमल पटेल ने अपने पिता और बड़े भाई को मृत घोषित कर दिया और सिर मुंडवा लिया. मामले थाना प्रभारी तरुण मरकाम ने बताया कि दिनांक 19 मई को गया प्रसाद थाना आकर रिपोर्ट लिखाई है.
पिता ने शिकायत में कहा बाइक लूटकर भागा छोटा बेटा
शिकायत में कहा गया है कि उसका छोटा बेटा विमल पटेल उनकी बाइक लूटकर ले गया है. पिता ने ये भी कहा कि बेटा जान से मारने की धमकी दी है. इसके बाद उसने अपना सिर मुंडा लिया है और शोक संदेश छपा कर गांव में और रिश्तेदारों में बांट दिया है.
पिता की शिकायत पर पुलिस ने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. जांच के दौरान आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से बाइक और पिता और भाई के निधन की सूचना वाले छपवाए गए शोक संदेश ओर मोबाइल फोन जब्त किए हैं.
आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं केस
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि आरोपी ने पहले भी अपने पिता के साथ मारपीट करके उन्हें घर से भगा दिया था. उनकी खेती-बड़ी, मकान और ट्रैक्टर पर कब्जा कर लिया था. आरोपी का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है.
आरोपी पर पहले से जिला नर्मदापुरम के थाना पिपरिया में एक महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज है. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ थाना माहुलझिर में भी मारपीट का मामला दर्ज है. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.