मध्य प्रदेश में गुप्त सूचना के आधार पर बिजली की चोरी के 808 केस दर्ज कर 63 लाख से अधिक की बिलिंग सहित 18 लाख से अधिक की वसूली की गई है. मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि विजिलेंस बिलिंग पोर्टल पर रिवॉर्ड स्कीम में बिजली चोरी से जुड़ी गोपनीय सूचना दिए जाने की ऑनलाइन व्यवस्था की गई है.
अब ऑनलाइन पोर्टल के इनफॉर्मर सेक्शन में बिजली की चोरी और गड़बड़ी की सूचना किसी व्यक्ति या उपभोक्ता के अलावा आउटसोर्स कर्मी की ओर से भी दी जा सकती है.
इसके लिए सूचना दिए जाने के बाद की गई जांच में पाई गई चोरी और अनियमितता के आधार पर बिल की गई राशि के पूर्ण भुगतान प्राप्त हो जाने पर संबंधित सूचनाकर्ता और संबंधित अधिकारियों- कर्मचारियों को तय रिवॉर्ड दिया जाता है.
कंपनी ने बताया कि योजना में प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए कंपनी के पोर्टल पर 20 जनवरी 2025 तक की स्थिति में कुल 808 केस दर्ज हुए हैं.
इसमें से जांच के बाद 280 मामलों में बिजली चोरी या अन्य अनियमितताएं पाई गईं. जिनके मौके पर पहुंचकर पंचनामे बनाए गए. विजिलेंस टीम की ओर से 63 लाख 9 हजार की बिलिंग कर अभी तक 18 लाख 62 हजार रुपयों की वसूली की गई है.