scorecardresearch
 

MP: 'कमलेश शास्त्री' बनकर इमरान खान करता था लोगों से ठगी, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

छिंदवाड़ा में धर्म बदलकर आयुर्वेद और तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों को ठगने का मामला सामने आया है. कमलेश शास्त्री तंत्र-मंत्र के नाम पर हर मनोकामना पूरी करने का दावा करता था. शिकायत के बाद पुलिस ने फर्जी दवाखाना चलाने वाले कमलेश को पकड़ा. पूछताछ में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसकी शिनाख्त इमरान खान के रूप में हुई है.

Advertisement
X
ठगी के लिए बना इमरान खान से कमलेश शास्त्री
ठगी के लिए बना इमरान खान से कमलेश शास्त्री

मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा पुलिस ने नाम और धर्म बदलकर ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने आयुर्वेदिक उपचार और तंत्र मंत्र के नाम पर लोगों को अपने झांसे में लेता था. इसके बाद वह मदद के बहाने लोगों से जेवर और रुपए लेकर ठगी करता था. 

Advertisement

मामला देहात थाना क्षेत्र के विशु नगर का है. यहां कमलेश शास्त्री नाम से आयुर्वेद उपचार की दुकान थी. वहां तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों की हर मनोकामना को पूरा करने का दावा किया जाता था. इसी दौरान पुलिस को दो पीड़ितों से ठगी होने शिकायत मिली. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कमलेश को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की.

दवाखाना की आड़ में ठगी का खेल

पुलिस के मुताबिक, विशु नगर के रहने वाली नम्रता साहू और कोलाढाना के रहने वाले हरिओम भोयर की शिकायत पर आयुर्वेद दुकानदार को गिरफ्तार किया गया. उसने पूछताछ में बताया कि उसका नाम इमरान खान है और वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है. उसने विशु नगर में फर्जी दवाखाना खोला था. यहां वह लोगों के इलाज के नाम पर उनके साथ ठगी करता था.

Advertisement

मनोकामना पूरा करने का देता था लालच

छिंदवाड़ा में वह कमलेश शास्त्री के नाम से रह रहा था. वह तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों की हर मनोकामना पूरा करने का दावा करता और उनसे जेवर ठग लेता था. पुलिस ने नम्रता और हरिओम की शिकायत पर इमरान खान के खिलाफ धारा 419, 420, 421 के तहत मामला दर्ज किया है.

मामले में छिंदवाड़ा के सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया, "बुधवार को ठगी होने की शिकायत मिली थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की. आरोपी ने बताया कि वह कमलेश शास्त्री के नाम से आयुर्वेद उपचार केंद्र चला रहा था. यहां वह लोगों को उनकी जरूरतें पूरी करने का लालच देकर सोने के जेवर ठग लेता था. पुलिस ने आरोपी के पास से कुछ जेवरात भी बरामद किए हैं." 

Advertisement
Advertisement