scorecardresearch
 

MP: दबंगों ने दलित के साथ मारपीट के बाद जलाया घर, मामला दर्ज

मुरैना में दलित परिवार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. दलित परिवार का आरोप है कि गांव के दबंगों ने घर में घुसकर लोगों से मारपीट की. फिर घर में आग लगाकर बकरी और भैंस लेकर चले गए. फिलहाल, मामले पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

Advertisement
X
दलित परिवार के साथ मारपीट
दलित परिवार के साथ मारपीट

मध्य प्रदेश के मुरैना में दबंगों ने दलित परिवार के साथ मारपीट की है. साथ ही उनके घर में आग लगा दी. फिलहाल, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. मामला सराय छोला थाने का है. 

Advertisement

दरअसल, पीपलखेड़ा में रहने वाले दलित राम सिया के घर पर गांव के ही दबंग धर्मा और उसके परिवार वालों ने हमला कर दिया. इस हमले में दबंगों ने राम सिया के परिवार के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद दबंगों ने राम सिया की झोपड़ी में आग लगा दी. दलित परिवार का आरोप है कि दबंग उनके घर के मवेशी भी खोल कर ले गए हैं. 

मारपीट में 5 लोग घायल

इस मारपीट की घटना में 5 लोग घायल हो गए हैं. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि यह मारपीट पुरानी रंजिश के चलते की गई है. वहीं, घायल राधा मिशन ने बताया कि दबंगों ने लाठियों से मारपीट की और फिर घर में भी आग लगा दी. साथ ही दबंग बकरी और भैंस लेकर चले गए हैं. 

Advertisement

मामले में सीएसपी अतुल सिंह ने बताया, "राम सिया और एक समाज के लोगों में झगड़ा हुआ है. दोनों तरफ से मामला दर्ज कराया गया है. घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद सही तथ्य सामने आने पर संबंधित धाराओं को जोड़ा जाएगा. फिलहाल, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो जाएगी."

Advertisement
Advertisement