scorecardresearch
 

MP: दो पुलिसकर्मियों ने बीच बाजार बाप-बेटे को पीटा, आरोपी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, Video

मंडला में पुलिसकर्मियों के मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहै है कि दो पुलिसकर्मी दो लोगों को बुरी तरह से पीट रहे हैं. एक पुलिसकर्मी तो एक युवक को उठाकर पटकता दिखाई दे रहा है. पुलिसकर्मी मारपीट करने के साथ-साथ गलियां भी दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक पुलिसकर्मी नशे में था.

Advertisement
X
वायरल वीडियो से ली गई फोटो
वायरल वीडियो से ली गई फोटो

मध्य प्रदेश के मंडला में दो पुलिसकर्मियों के मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है. एक पुलिसकर्मी वर्दी में है, जबकि दूसरा सिविल ड्रेस में दिखाई दे रहा है. दोनों पुलिसकर्मी दो लोगों को बुरी तरह से पीट रहे हैं. पुलिसकर्मी मारपीट करने के साथ-साथ गलियां भी दे रहे हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी नशे में थे. वायरल वीडियो सोमवार रात का बताया जा रहा है. मामला नैनपुर थाना की पिंडरई चौकी क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, व्यापारी सुनील खंडेलवाल अपने बेटे के साथ कार से लौट रहे थे.

इस दौरान व्यापारी पिंडरई में किसी काम से रुके और कार पार्क करने लगे. इसी बीच पुलिसकर्मियों से व्यापारी का विवाद होने लगा. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दो पुलिसकर्मियों ने व्यापारी और उसके बेटे की जमकर पिटाई कर दी.

देखें वीडियो...

कार्रवाई नहीं होने पर लोगों ने फिर किया हंगामा 

इसकी जानकारी मिलते ही व्यापारी सुनील के परिजन और नैनपुर क्षेत्र के लोग पिंडरई चौकी पहुंच गए. साथ ही हंगामा करने लगे और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. फिर पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देते हुए किसी तरह लोगों को शांत कराया.

Advertisement

लोगों को मंगलवार की सुबह को पता चला कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसके बाद फिर जिला कांग्रेस अध्यक्ष के साथ मिलकर लोगों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.

आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग 

वहीं,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि प्रतिष्ठित व्यक्ति खंडेलवाल जी अपने बेटे के साथ पिंडरई गए हुए थे. वहां पर एक प्रतियोगिता के चलते ट्रैफिक को वन वे कर दिया गया था. वहां कार पार्किंग को लेकर चौकी में तैनात रंजीत और ओमप्रकाश ने शराब के नशे में पिता-पुत्र के साथ मारपीट की. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर ने बताया कि पिंडरई चौकी में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर भीड़ में मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर नैनपुर से आए लोगों ने ज्ञापन दिया है. मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. आगे के लिए विभागीय कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement