scorecardresearch
 

पहले 'घमंडिया' तो अब 'INDI' एलायंस... विपक्षी गठबंधन के खिलाफ पीएम मोदी का नया दांव

मध्य प्रदेश के बीना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन को निशाने पर लिया और कहा, 'ऐसे दल भी हैं जो देश को, समाज को विभाजित करने में जुटे हैं. इन्होंने मिलकर एक INDI ALLIANCE (गठबंधन) बनाया है, इसको कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं.'

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के बीना में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी
मध्य प्रदेश के बीना में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के बीना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. जी 20 सम्मेलन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस G20 की सफलता का श्रेय मोदी को नहीं बल्कि आप सबको जाता है.ये आप सबका सामर्थ्य है, ये 140 करोड़ भारतवासियों की सफलता है. कभी विपक्ष को 'घमंडिया' गठबंधन कहकर निशाना साधने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार विपक्षी गठबंधन को  'I.N.D.I alliance' करार देते हुए तीखा वार किया.

Advertisement

विपक्षी गठबंधन को दिया नया नाम

पीएम मोदी ने कहा, 'वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे दल भी हैं, जो देश और समाज को विभाजित करने में जुटे हैं. इन्होंने मिलकर एक I.N.D.I alliance बनाया है, जिसे कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं. इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है.लेकिन इन्होंने अपनी मुंबई मीटिंग में ये घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा इसकी नीति और रणनीति बना दी है. इन्होंने अपने एक Hidden agenda भी तय कर लिया है.'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'इस घमंडिया गठबंधन की नीति और रणनीति है, भारत की संस्कृति पर हमला करने की. इस I.N.D.I Alliance का निर्णय है कि भारतीयों की आस्था पर हमला करो. इस घमंडिया गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिन विचारों और संस्कारों ने हजारों वर्ष से जोड़ा है, उसे तबाह कर दो. ये घमंडिया गठबंधन वाले सनातन संस्कारों और परंपरा को समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं. जिस सनातन को गांधी जी ने जीवनपर्यंत माना, जिस सनातन ने उन्हें अस्पृश्यता के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए प्रेरित किया.ये घमंडिया गठबंधन के लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं.'

Advertisement

सनातन का किया जिक्र

सनातन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'इस INDI ALLIANCE (गठबंधन) के लोग उस 'सनातन धर्म' को मिटाना चाहते हैं जिसने स्वामी विवेकानन्द और लोकमान्य तिलक को प्रेरणा दी.. आज उन्होंने सनातन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है, कल वे हम पर हमले बढ़ा देंगे. देश भर के सभी 'सनातनियों' और हमारे देश से प्यार करने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा. हमें ऐसे लोगों को रोकना होगा.'

पीएम मोदी ने आगे कहा कहा, 'आज इन लोगों ने खुलकर बोलना शुरू किया है. कल ये लोग हम पर होने वाले हमले और बढ़ाने वाले हैं. देश के कोने-कोने में हर सनातनी को, इस देश को प्यार करने वाले को सतर्क रहने की जरूरत है. I.N.D.I alliance वाले सनातन को मिटाकर देश को एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं. लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है. हमारी एकजुटता से उनके मंसूबो को नाकाम करना है.'

एमपी को दी ये सौगात

इससे पहले PM मोदी ने बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएं इस क्षेत्र के औधोगिक विकास को ऊर्जा देगी. इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50,000 करोड़ से अधिक खर्च करने वाली है. पीएम ने कहा कि आप कल्पना करें कि इतने रुपए हमारे देश के कई राज्यों का कुल बजट भी नहीं होता जितना आज एक कार्यक्रम के लिए भारत सरकार लगा रही है.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह से यहां परियोजनाएं चल रही है वह दिखाता है कि मध्य प्रदेश के लिए हमारे संकल्प कितने बड़े हैं. ये सारे प्रोजेक्ट्स आने वाले समय में मध्य प्रदेश के हजारों-हजार युवाओं को रोजगार देंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement