रेलवे मध्य प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आया है. अब यहां के लोग भी वंदे भारत ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे. 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह मध्य प्रदेश को मिलने जा रही पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है.
वंदे भारत ट्रेन का रैक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचा
वंदे भारत ट्रेन 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. मध्य प्रदेश को मिलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन के रैक 26 मार्च को ही चेन्नई से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंच चुके हैं. इसे भोपाल तक पहुंचने में महज़ 24 घंटे का समय लगा. इस दौरान ट्रेन ने कुल 1475 किमी का सफर तय किया.
भोपाल-दिल्ली रूट पर चलेगी ये ट्रेन
जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन एक अप्रैल कि सुबह 5:55 पर भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी. दोपहर 1:45 पर दिल्ली पहुंच जाएगी. वहीं दोपहर 2:45 पर दिल्ली से चलेगी और रात 10:35 पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आ जाएगी. इस दौरान इसको 7 घंटे और 50 मिनट का समय लगेगा.
शुरुआती स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे होगी
वंदे भारत ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160-180 किलोमीटर प्रति किलोमीटर है. हालांकि, सब जगह के रेलवे ट्रेक की कंडिशंस अलग- अलग होने के कारण शुरुआत में यह 90 किलोमीटर प्रति घंटे की ही रफ्तार से चलेगी. इस ट्रेन के कोच अत्याधुनिक सुविधाओं और खूबियों से भरे हुए हैं.
इन रूट पर चलाई जा रही है वंदे भारत ट्रेन
अब तक, देश में 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न अंतर्राज्यीय मार्गों पर शुरू की गई हैं, जिनमें मुंबई और गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है. देश में सबसे पहले वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के रूट पर चली थी. इसके बाद रेलवे ने नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, गांधीनगर-मुंबई, नई दिल्ली-अंब अंदौरा, चेन्नई-मैसूर, नागपुर-बिलासपुर, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, सिकंदराबाद से लेकर विशाखापट्टनम, मुंबई-सोलापुर और मुंबई-साईनगर शिरडी रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई गई.