scorecardresearch
 

इंदौर: खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से निकले 1 करोड़ 13 लाख रुपये, जेवरात और डॉलर, गिनती अभी जारी

MP News: खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से परंपरा के अनुरूप सोने और चांदी के जेवर, रुद्राक्ष से सोने से जड़ित माला सहित विदेशी मुद्रा और बंद हो चुके 500 और 2000 के नोट भी प्राप्त हुए हैं. 

Advertisement
X
दान राशि की गिनती करते मंदिर के कर्मचारी.
दान राशि की गिनती करते मंदिर के कर्मचारी.

विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दानपेटी में आए दान की गणना जारी है. शुक्रवार को चौथे दिन भी नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषणों और डॉलर व बंद हो चुकी भारतीय मुद्रा भी दान पेटी से प्राप्त हुई. 

Advertisement

मंदिर के प्रमुख पुजारी अशोक भट्ट ने बताया, खजराना गणेश मंदिर को अभी तक की गिनती में 1 करोड़ 13 लाख रुपए नकदी मिल चुकी है, जिसे बैंक में जमा करवाया जा चुका है. वहीं, दान पेटियों से परंपरा के अनुरूप सोने और चांदी के जेवर, रुद्राक्ष से सोने से जड़ित माला सहित विदेशी मुद्रा और बंद हो चुके 500 और 2000 के नोट भी प्राप्त हुए हैं. 

पुजारी अशोक भट्ट की मानें तो खजराना गणेश मंदिर समिति के साथ ही नगर निगम के करीब 35 अधिकारी और कर्मचारी पूर्ण सुरक्षा के साथ दान की गिनती में लगे हैं. अब तक 46 में से 34 पेटियों की गिनती हो चुकी है. साथ भी आज भी पेटियों से दान की गिनती की जा रही है.  

वहीं, आगामी दो-तीन दिनों में मंदिर के दान कोष की गिनती पूर्ण हो जाएगी. इसके पहले करीब 4 महीने पहले मंदिर की दान पेटी खुली थी. साल में करीब 4 करोड़ से ऊपर दान आता है. करीब 30 लाख रुपये हर महीने आता है जो मंदिर समिति के काम आता है.  यह भी पढ़ें: इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में शुरू हुई सबसे महंगी दुकान, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

Live TV

Advertisement
Advertisement