scorecardresearch
 

सांस लेने में दिक्कत और पेट दर्द की रहती थी शिकायत...15 साल की लड़की के अंडाशय से निकली 8 किलो की गांठ

Health News: लड़की को सांस लेने में दिक्कत, पेट दर्द और अन्य समस्याओं की शिकायत थी. जांच के दौरान उसके अंडाशय में सिस्ट पाया गया.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित महाराजा तुकोजीराव सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने एक जटिल सर्जरी के जरिए 15 साल की लड़की को नया जीवन दिया. लड़की के अंडाशय से करीब 8 किलोग्राम वजनी सिस्ट को सफलतापूर्वक निकाला गया. यह सर्जरी अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित्रा यादव और उनकी टीम ने की.

Advertisement

डॉ. सुमित्रा यादव ने बताया कि लड़की को सांस लेने में तकलीफ, पेट दर्द और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत थी. जांच के दौरान उसके अंडाशय में एक सिस्ट का पता चला. सिस्ट एक बंद, थैलीनुमा संरचना होती है, जो द्रव, अर्ध-ठोस पदार्थ या हवा से भरी हो सकती है और शरीर में कहीं भी बन सकती है.

यह जटिल सर्जरी 28 मार्च को की गई, जो करीब तीन घंटे तक चली. डॉ. यादव ने बताया, "सर्जरी के दौरान सिस्ट का आकार देखकर हम चौंक गए थे. इसे निकालने के बाद इसका वजन करीब आठ किलो मापा गया." 

उन्होंने कहा कि सर्जरी से पहले लड़की का कुल वजन सिस्ट सहित 39 किलो था. सर्जरी के बाद लड़की की हालत अब पूरी तरह ठीक है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

Advertisement

डॉ. यादव ने यह भी बताया कि अगर सिस्ट को समय पर नहीं हटाया जाता, तो यह लड़की की जान के लिए खतरा बन सकता था. सिस्ट के नमूने को हिस्टोपैथोलॉजी परीक्षण के लिए भेजा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह कैंसरयुक्त है या नहीं.  

Live TV

Advertisement
Advertisement