scorecardresearch
 

इंदौर: थाने में 3 युवकों को पहुंच गई छुड़ाने, युवती ने जमकर मचाया हंगामा

Indore News: विजय नगर थाना पुलिस ने मारपीट से जुड़े एक आपराधिक मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी से नाराज होकर एक युवती थाने पहुंची और पुलिस पर अपने परिचितों को छोड़ने का दबाव बनाने लगी. उसने तकरीबन डेढ़ घंटे तक हंगामा किया और पुलिसकर्मियों से तीखी बहस की.

Advertisement
X
विजय नगर थाने में युवती का हंगामा.
विजय नगर थाने में युवती का हंगामा.

मध्य प्रदेश के इंदौर में 3 युवकों की गिरफ्तारी के बाद एक युवती ने थाने पर जमकर हंगामा मचाया. यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. युवती अपने परिचितों को छुड़ाने के लिए थाने पहुंची थी और पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए चिल्लाने लगी. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और युवती के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है.
 
दरअसल, विजय नगर थाना पुलिस ने मारपीट से जुड़े एक आपराधिक मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी से नाराज होकर एक युवती थाने पहुंची और पुलिस पर अपने परिचितों को छोड़ने का दबाव बनाने लगी. उसने तकरीबन डेढ़ घंटे तक हंगामा किया और पुलिसकर्मियों से तीखी बहस की. इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
 
एडिशनल डीसीपी राजेश डंडौतिया का कहना है कि युवकों को मारपीट के एक मामले में हिरासत में लिया गया था. युवती ने थाने पर आकर जिस तरह का व्यवहार किया, उसकी जांच की जा रही है. 

Advertisement

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "युवती ने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए अनुचित व्यवहार किया. वीडियो के आधार पर इस पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी." हालांकि, जब पुलिस ने कार्रवाई की बात कही, तो हंगामा करने वाली युवती थाने से चुपचाप गायब हो गई.

सोशल मीडिया पर चर्चा
वायरल वीडियो में युवती को पुलिस से उलझते और जोर-जोर से चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. कुछ लोग इसे पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ गुस्सा मान रहे हैं, तो कुछ युवती के व्यवहार की निंदा कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement