scorecardresearch
 

इंदौर हादसा: उजड़ गया पटेल परिवार, एक साथ उठीं आठ अर्थियां

इंदौर हादसे ने कई परिवारों को हमेशा के लिए उजाड़ दिया है. पूरे के पूरे परिवार खत्म हो गए हैं. ऐसा ही एक पटेल परिवार भी है जो बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर दर्शन करने गया था. लेकिन इस हादसे ने आधे परिवार को खत्म कर दिया.

Advertisement
X
उजड़ गया पटेल परिवार
उजड़ गया पटेल परिवार

इंदौर के स्नेह नगर मंदिर बावड़ी परिषर पर राम नवमी महापर्व पर पूजा हवन के दौरान हुए हादसे को लेकर पूरे देश भर में गमगीन माहौल है. आम लोगों से लेकर प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति तक ने इस घटना पर अपनी संवेदना प्रकट की है. इस हृदय विदारक घटना में अब तक 36 लोगों की मौत हुई है. यहां भी अकेले इंदौर के स्नेह नगर और पटेल नगर से 12 शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है. जिसने वो मंजर देखा, वो भावुक हो गया, अपने आंसू नहीं रोक पाया. 

Advertisement

ऐसा ही इंदौर का एक पटेल परिवार है जहां एक नहीं कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. क्या बेटा, क्या बहू, क्या दादी, सभी की दुखद मौत हुई है. इस हादसे में पुष्पा बेन पटेल, कस्तूरबा बेन पटेल, रक्षाबेन पटेल, कनक  विनोद पटेल, गोमती बेन, प्रियंका पटेल, लक्ष्मी बेन पटेल, शारदाबेन, रतन बेन, ज्ञान बेन का निधन हो गया है. एक साथ शुक्रवार को इस पूरे परिवार की अंतिम यात्रा निकाली गई, साथ में इनकी चिता जली.

जानकारी के लिए बता दें कि ये हादसा स्नेह नगर के पास पटेल नगर में हुआ. यहां बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी पर बनी छत धंस गई. इस पर मौजूद लोग बावड़ी में गिर गए. मंदिर में रामनवमी पर हवन चल रहा था. बताया जा रहा है कि रामनवमी पर मंदिर में हवन हो रहा था. इसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. लोग पूजा-अर्चना और आरती कर रहे थे. मंदिर में एक बावड़ी थी, इस पर 10 साल पहले छत डाल दी गई थी. पूजा के दौरान 20-25 लोग बावड़ी की छत पर खड़े थे, तभी छत धंस गई. छत धंसने से लोग इसमें गिर गए. यह बावड़ी 50 फीट गहरी बताई गई.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement