इंदौर में फिर एक बार महिला के साथ दुष्कर्म और क्रूरता की हद पार कर देने वाली वारदात सामने आई है. जहां फौजी ने एक युवती के साथ दुष्कर्म किया. साथ ही महिला के प्राइवेट पार्ट में आरोपी फौजी ने चोट भी पहुंचाई. जिससे महिला चल भी नहीं पा रही है. फिलहाल पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी फौजी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: इंदौर: आर्मी अफसरों से लूट के सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, रात में म्यूजिक की आवाज सुनकर पहुंचे थे पिकनिक स्पॉट
इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने बताया कि असम में पदस्थ फौजी छुट्टी पर इंदौर आया हुआ था. यहां पर वह एक होटल में रुका हुआ था. इस दौरान पहले से परिचित महिला भी उससे मुलाकात करने पहुंची थी. जब महिला होटल में गई तो फौजी ने उसके साथ जोर जबरदस्ती की और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए संजय नामक फौजी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने पीड़िता के बयान भी दर्ज कर लिए हैं. वहीं, पीड़िता का इलाज हॉस्पिटल में जारी है. पुलिस का कहना है कि फौजी के पास वीडियो भी है. जिसकी जांच की जा रही है. पीड़िता ने बताया की उसके गुप्तांग में भी अरोपी ने चोट पहुचाई है. इसके चलते वह चल भी नहीं पा रही है.