scorecardresearch
 

Indore: बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी भोपाल से गिरफ्तार, मंडीदीप में दोस्त के घर छिपे थे बदमाश

Indore News: मोनू कल्याणे की हत्या के पीछे वर्चस्व की लड़ाई की बात सामने आ रही है. इस मामले एक अन्य नेता का नाम भी शामिल होने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि राजनीति में मोनू कल्याणे के बढ़ते कद के कारण सुपारी देकर हत्याकांड को अंजाम दिलवाया गया है.

Advertisement
X
दाएं-बाएं हत्या के आरोपी और बीच में मृतक मोनू कल्याणे. (फाइल फोटो)
दाएं-बाएं हत्या के आरोपी और बीच में मृतक मोनू कल्याणे. (फाइल फोटो)

MP News: इंदौर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष मोनू कल्याणे की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने राजधानी भोपाल के मंडीदीप से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मंडीदीप में अपने दोस्त के घर छिपे हुए थे. भोपाल से आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस दोनों आरोपियों को इंदौर लेकर पहुंच चुकी है और पूछताछ करने में जुट गई है. 

Advertisement

सूत्रों की मानें तो मोनू कल्याणे की हत्या के पीछे वर्चस्व की लड़ाई की बात सामने आ रही है. इस मामले एक अन्य नेता का नाम भी शामिल होने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि राजनीति में मोनू कल्याणे के बढ़ते कद के कारण सुपारी देकर हत्याकांड को अंजाम दिलवाया गया है. 

एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा का कहना है कि फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जल्द ही हत्या के पीछे की वजह का खुलासा कर दिया जाएगा. 

बता दें कि इंदौर में रविवार तड़के मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने भाजपा युवा विंग के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी.  एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि भाजयुमो  की शहर इकाई के उपाध्यक्ष मोनू कल्याणे (35) की जेल रोड पर चिमनबाग चौराहे के पास एक दुकान के सामने रात करीब दो बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई. 

Advertisement

कल्याणे और दो अन्य लोग मौके पर पोस्टर चिपका रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आए और उनका फोन नंबर समेत मृतक की ओर से रविवार को आयोजित की जाने वाली वाहन रैली का विवरण मांगा. इसके बाद मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति ने कल्याणे के सीने पर गोली चला दी.

जब कल्याणे के दोस्तों ने पकड़ने की की कोशिश की, तो आरोपी हवा में गोली चलाते हुए मौके से भाग निकले. कल्याणे को नजदीकी अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया. शुरुआती जांच के अनुसार तीन से चार गोलियां चलाई गईं, जिनमें से दो कल्याणे को निशाना बनाकर चलाई गईं. 

पुलिस की जांच के दौरान अर्जुन पथरोड और पीयूष पथरोड के नाम सामने आए हैं, क्योंकि कल्याणे की उनसे पुरानी दुश्मनी थी.

पुलिस ने कहा कि कल्याणे के कुछ समर्थकों ने आरोपी के घर में तोड़फोड़ की, जो उषा फाटक इलाके में मृतक के घर के करीब है और वाहनों को आग लगाने की भी कोशिश की, जिसके बाद शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई. 

कल्याणे को मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का करीबी माना जाता था. मंत्री के बेटे पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय भी घटना पर शोक व्यक्त करने के लिए मृतक के घर पहुंचे थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement