Indore News : मध्य प्रदेश के इन्दौर गुरुवार को डबल मर्डर और सुसाइड की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दरअसल, इंदौर के एक युवक ने युवती और उसके साथ आए रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद कुछ दूर जाकर खुद को भी गोली मार दी. यह घटना इंदौर के भंवरकुंआ इलाके की है. स्वामी नारायण मंदिर परिसर में घटना हुई है.
घटना में जान गंवानें वाली लड़की का नाम स्नेहा जाट है.वह जूनी इंदौर की रहने वाली है. वहीं उसके साथ उसके दूर के रिश्तेदार, जो उसका दोस्त भी उसकी पहचान दीपक जाट के रूप में की गई. वह आगर मालवा का निवासी था. वहीं इस घटना को सीहोर के रहने वाले अभिषेक यादव ने अंजाम दिया. मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है.
स्वामी नारायण मंदिर परिसर में हुई घटना
पुलिस के मुताबिक घटना स्वामी नारायण मंदिर कैम्पस की है. लड़की स्नेहा जाट और उसका रिश्तेदार दीपक जाट मंदिर में दर्शन करने आए थे. तभी एक अन्य लड़का अभिषेक यादव वहां आया और लड़की और उसके दोस्त को गोली मार दी. बताया जाता है कि गोली मारने वाला लड़का स्नेहा से एकतरफा प्यार करता था.
एकतरफा प्यार में घटना को दिया अंजाम
अभिषेक ने दोनों को साथ देखकर लड़की और उसके दोस्त को गोली मार दी. फिर वहां से भाग गया. वह घबराते हुए अरिहंत कॉलेज कैम्पस में पहुंचा और सिक्योरिटी गार्ड से पानी मांगा. उसे लगा कि दोनों लोगों को गोली मारने के बाद खुद भी नहीं बच पाएगा. इस कारण से उसी पिस्टल से खुद को भी गोली मारकर खत्म कर लिया.
आरोपी को पसंद नहीं था लड़की किसी और से बात करना
पुलिस के मुताबिक अभिषेक को स्नेहा और दीपक जाट की दोस्ती पसंद नहीं थी. वह स्नेहा से प्यार करता था, लेकिन स्नेहा ने उसे मना कर दिया था. इसके कारण अभिषेक ने पूर्व में भी दोनों को हत्या की धमकी भी दी थी. पुलिस पता कर रही है कि अभिषेक के पास पिस्टल कहां से आई.
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया एक तरफा प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की तफ्तीश कर रही है. इस गोलीकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.आरोपी अभिषेक यादव सीहोर का रहने वाला बताया जा रहा है.