scorecardresearch
 

इंदौर में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष के घर पर हमला, गाड़ी के शीशे भी तोड़े, FIR दर्ज

इंदौर में कुछ लोगों ने कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष के घर पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं दबंगों ने उनकी कार में भी तोड़फोड़ की. इस घटना में एक नाबालिग लड़की और एक व्यक्ति को चोटें भी आईं.

Advertisement
X
इंदौर में कांग्रेस नेता के घर और गाड़ी पर हमला
इंदौर में कांग्रेस नेता के घर और गाड़ी पर हमला

मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस नेता के घर पर कम से कम 15 लोगों ने हमला किया और तोड़फोड़ की. इस घटना में एक लड़की और एक व्यक्ति हो गए. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. 

Advertisement

एडीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब पांच बजे लगभग 15 लोगों ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद यादव उर्फ बब्लू के घर और कार्यालय में तोड़फोड़ की. इसके साथ ही पथराव कर गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने एक नाबालिग लड़की और एक अन्य व्यक्ति की पिटाई की, जिससे उन्हें मामूली चोटें आईं.  

मारपीट, तोड़फोड़ और दंगा भड़काने के आरोप में FIR

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी के तहत मारपीट, तोड़फोड़ और दंगा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि कुछ आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है.  

कांग्रेस नेता का आरोप- बीजेपी वालों का हाथ

कांग्रेस नेता बब्लू ने आरोप लगाया कि उनके घर पर हमले के पीछे कुछ भाजपा कार्यकर्ता थे, जिनके साथ नंदा नगर में एक मतदान केंद्र पर मतदान के दौरान उनका चुनावी विवाद हुआ था. 

Advertisement

13 मई को हुई इंदौर में वोटिंग

इंदौर लोकसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर चौथे चरण यानी 13 मई को ही वोटिंग हुई है. इस सीट पर 25 लाख 26 हजार 803 मतदाता हैं, जोकि किसी भी सीट पर सबसे ज्यादा हैं. यहां 14 उम्मीदवारों की संख्या भी राज्य में सबसे अधिक है. हालांकि, कांग्रेस के अक्षय कांति बाम की नामांकन वापसी से चुनाव यहां एक तरफा हो गया. इंदौर को साल 1989 से ही बीजेपी का गढ़ माना जाता है. बीजेपी ने मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को ही चुनावी मैदान में एक बार फिर उतारा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement