मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस नेता के घर पर कम से कम 15 लोगों ने हमला किया और तोड़फोड़ की. इस घटना में एक लड़की और एक व्यक्ति हो गए. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
एडीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब पांच बजे लगभग 15 लोगों ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद यादव उर्फ बब्लू के घर और कार्यालय में तोड़फोड़ की. इसके साथ ही पथराव कर गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने एक नाबालिग लड़की और एक अन्य व्यक्ति की पिटाई की, जिससे उन्हें मामूली चोटें आईं.
मारपीट, तोड़फोड़ और दंगा भड़काने के आरोप में FIR
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी के तहत मारपीट, तोड़फोड़ और दंगा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि कुछ आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है.
कांग्रेस नेता का आरोप- बीजेपी वालों का हाथ
कांग्रेस नेता बब्लू ने आरोप लगाया कि उनके घर पर हमले के पीछे कुछ भाजपा कार्यकर्ता थे, जिनके साथ नंदा नगर में एक मतदान केंद्र पर मतदान के दौरान उनका चुनावी विवाद हुआ था.
13 मई को हुई इंदौर में वोटिंग
इंदौर लोकसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर चौथे चरण यानी 13 मई को ही वोटिंग हुई है. इस सीट पर 25 लाख 26 हजार 803 मतदाता हैं, जोकि किसी भी सीट पर सबसे ज्यादा हैं. यहां 14 उम्मीदवारों की संख्या भी राज्य में सबसे अधिक है. हालांकि, कांग्रेस के अक्षय कांति बाम की नामांकन वापसी से चुनाव यहां एक तरफा हो गया. इंदौर को साल 1989 से ही बीजेपी का गढ़ माना जाता है. बीजेपी ने मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को ही चुनावी मैदान में एक बार फिर उतारा है.