मध्य प्रदेश के इंदौर से क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जग्गू भगवानपुरिया और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. पंजाब में गैंगवार के चलते ये गैंगस्टर्स हथियार लेने इंदौर पहुंचे थे. मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने रासिम अरोड़ा, शिवम और पुनीत को हिरासत में लिया है.
सिकलीगर से हथियार खरीदने पहुंचे बदमाशों के पास से दो देशी कट्टे, दो पिस्टल सहित जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वाले और इनकी खरीद-फरोख्त में लिप्त अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच इंदौर टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में पंजाब के अमृतसर जिले के हत्या के प्रयास अपराध में फरार आरोपी होटल में फरारी काटने आए हैं.
हथियार खरीदने आए थे इंदौर
मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम ने कार्रवाई करते हुए राशिम उर्फ रिशु, पुनीत, बबलू उर्फ शिवम को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 2 देशी पिस्टल, 2 देशी कट्टे, 3 राउंड जिंदा कारतूस मिले हैं. पुलिस के अनुसार, आपसी गैंगवार के चलते ये आरोपी यहां हथियार लेने आए थे.
इनका विवाद सिमरन गैंग से चल रहा है. ये लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं. इनके ऊपर हत्या, मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं, जिनका रिकॉर्ड निकाला जा रहा है. पहले भी इनके साथियों को गिरफ्तार किया था. अभी गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ चल रही है. क्राइम ब्रांच का कहना है कि अभी और खुलासे हो सकते हैं.