इंदौर के बाणगंगा थाना में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर तेरेश्वर इक्का के साथ 4 युवकों ने बुरी तरह मारपीट कर दी. इस घटना में नशे में धुत एक पुलिसकर्मी और उसका साथी भी शामिल था. आरोप है कि इन युवकों ने एसआई को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया और मारपीट के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया.
घटना में शामिल युवकों में विकास डाबी नामक एक जेल प्रहरी भी शामिल था. विकास डाबी ने अपने साथी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.
बाणगंगा पुलिस ने इस मामले में विकास डाबी और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं.
डाबी मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले की जोबट जेल में प्रहरी है और छुट्टी पर इंदौर में अपने घर आया हुआ था. पुलिस घटना में शामिल दो और लोगों की तलाश कर रही है. चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामसनेही मिश्रा ने बताया, यह घटना बुधवार सुबह उस समय हुई जब एसआई तेरेश्वर एक्का बाणगंगा थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच कर रहे थे और संदिग्ध हालत में घूम रहे आरोपियों की कार को रोका. आरोपियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को निशाना बनाते हुए वीडियो भी बनाए.
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी तेरेश्वर इक्का के साथ मारपीट की घटना साफ तौर पर दिखाई दे रही है. एक वीडियो में यह देखा जा सकता है कि नशे में धुत युवक और उसका साथी एसआई के साथ बदसलूकी करते हुए उसे गाड़ी में बिठाते हैं और मारपीट करते हैं.