scorecardresearch
 

MP: ग्राहकों के खातों को हैक कर की लाखों की धोखाधड़ी, 3 रिलेशनशिप मैनेजर अरेस्ट

इंदौर पुलिस ने चार राज्यों के ग्राहकों के 12 चालू खातों को हैक कर मोबाइल फोन और डिजिटल सोना खरीदने के आरोप में एक निजी बैंक के तीन रिलेशनशिप मैनेजरों एवं तीन अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

इंदौर पुलिस ने बताया कि चार राज्यों के ग्राहकों के 12 चालू खातों को हैक करने और डिजिटल सोना व मोबाइल फोन खरीदने के आरोप में बुधवार को एक निजी बैंक के तीन प्रबंधकों एवं तीन अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. एक एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों के पास से गेमिंग स्टेशन, घड़ियां और मोबाइल फोन समेत 20 लाख रुपये का सामान भी बरामद किया है.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि आईसीआईसीआई बैंक के गिरफ्तार रिलेशनशिप मैनेजरों की पहचान कमल कुमावत, अभिषेक मालवीय और स्टेनली जैकब के रूप में हुई है, जबकि उनके सहयोगियों की पहचान लवदीप सिंह, कृष्णा ठाकुर और अरुणु के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: धनबाद में साइबर क्राइम के गिरोह का भंडाफोड़, किराए के मकान से चला रहे थे ठगी का कारोबार, 4 गिरफ्तार

सिम का प्रयोग करने के बाद कर देते थे नष्ट

तीनों रिलेशनशिप मैनेजरों ने मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात और तेलंगाना के कम से कम 12 ग्राहकों के चालू खातों को हैक करने के लिए बैंक सॉफ्टवेयर का दुरुपयोग किया. अधिकारी ने बताया कि तीनों ने सॉफ्टवेयर का दुरुपयोग करके उन चालू खातों की पहचान की, जिनमें पैसे थे. इसके बाद ऐसे खातों के यूजर आईडी देखकर उनके पासवर्ड बदल दिए और इन खातों में लॉग इन करके महंगे मोबाइल फोन, घड़ियां और गैजेट खरीद लिए.

Advertisement

विश्वकर्मा ने आगे बताया कि इन खातों को हैक करने के बाद आरोपियों ने गिफ्ट कार्ड और डिजिटल गोल्ड भी खरीदे. इसके बाद उन्हें बेचकर मिले पैसे को अपने खातों में भेज दिया. आपको बता दें कि डिजिटल गोल्ड ऑनलाइन निवेश करने का एक तरीका है. हालांकि, जिन बैंक ग्राहकों को निशाना बनाया गया था, उन्हें करीब 52 लाख रुपये की राशि वापस कर दी गई है. साथ ही आरोपियों के बैंक खातों से लेन-देन को फ्रीज कर दिया गया है.

बरामद सामान में महंगे मोबाइल फोन, घड़ियां और गेमिंग प्लेस्टेशन शामिल हैं. आरोपियों ने तेलंगाना से धोखाधड़ी करके सिम कार्ड खरीदे थे. वारदात को अंजाम देने के बाद वे इन सिम कार्ड को  नष्ट कर देते थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement