इंदौर के गवर्नमेंट होलकर साइंस कॉलेज में होली का कार्यक्रम रद्द होने से नाराज छात्रों ने शिक्षकों को हॉल में बंद कर दिया और बिजली भी काट दी. इस घटना के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. सोमवार को कॉलेज प्रशासन ने 'होलकर का होली फेस्ट' नाम के एक इवेंट की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. इस पर गुस्साए छात्र नेताओं ने शिक्षकों को एक हॉल में बंद कर दिया और बिजली की सप्लाई भी रोक दी.
आधे घंटे तक बंद कर रखा था
करीब आधे घंटे तक शिक्षक अंदर फंसे रहे, जबकि बाहर छात्र नारेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान एक कॉलेज कर्मचारी खिड़की से बाहर निकलने में कामयाब रहा और उसने दरवाजा खोलकर शिक्षकों को बाहर निकाला.
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने इसकी जांच के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) को जिम्मेदारी सौंपी है. कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अनामिका जैन ने इस मामले की शिकायत की है. कलेक्टर ने कहा, 'ADM की रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.' फिलहाल, इस मामले में कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई है.
क्या थी प्लानिंग?
छात्रों ने 7 मार्च को 'होलकर का होली फेस्ट' नाम से एक कार्यक्रम की योजना बनाई थी, जिसमें डीजे परफॉर्मेंस और 'रेन डांस' शामिल था. इस कार्यक्रम को सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग देने वाले एक संस्थान की ओर से स्पॉन्सर किया गया था और इसमें एंट्री फीस 150 रुपये रखा गया था.
हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी थी, फिर भी छात्रों ने कैंपस में पोस्टर लगाकर इसका प्रचार किया. अब प्रशासन की रिपोर्ट के बाद ही तय होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई की जाएगी.