scorecardresearch
 

इंदौर में नगर निगम के ड्राइवर ने नशे में दौड़ाया बुलडोजर, वाहनों को टक्कर मारने का देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगर के कर्मचारी ने नशे में बुलडोजर बेलगाम होकर दौड़ा दिया. इससे शहर के एरोड्रम एरिया में दहशत फैल गई. बुलडोजर राह चलते लोगों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ता गया. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. जब बुलडोजर रुका तो लोगों ने चालक को नीचे उतारकर उसकी पिटाई कर दी.

Advertisement
X
रोड पर दौड़ता नगर निगम का बुलडोजर. (Photo: Video Grab)
रोड पर दौड़ता नगर निगम का बुलडोजर. (Photo: Video Grab)

मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम के बुलडोजर ने जमकर दहशत फैलाई. बुलडोजर का चालक नशे में धुत तेज रफ्तार में बुलडोजर दौड़ा रहा था. इस दौरान उसने रोड पर कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

Advertisement

इस दौरान उसके साथ चार साथी भी बुलडोजर पर सवार थे. जानकारी के अनुसार, इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में देर रात रोड पर एक बेलगाम बुलडोजर दौड़ रहा था. यह बुलडोजर नगर निगर का कर्मचारी अपने साथियों के साथ नशे में चला रहा था.

सड़क पर चलते कई वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे लोग घायल हो गए. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई. यहां देखें Video... 

लोगों ने पकड़ कर ड्राइवर को पीटा 

गाड़ियों को टक्कर मारता हुआ जा रहा बुलडोजर जब रुका, तो लोगों ने नशे में धुत चालक को नीचे उतारा और जमकर पिटाई कर दी. लोगों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी पश्चिम क्षेत्र के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में निगम की गाड़ी ने कई लोगों को टक्कर मार दी थी, जिसमें लोगों को चोट आई थी.

Advertisement

लोगों ने बताया कि इस बार घटना एरोड्रम एरिया में हुई है. गनीमत रही कि नगर निगम के बुलडोजर की चपेट में आने से किसी की जान नहीं गई. लोगों का कहना है कि निगम के बुलडोजर का ड्राइवर और अन्य कुछ लोग उसी जेसीबी में बैठे थे. वे तेजी से वाहनों को टक्कर मारते हुए निकल गए.

नशे में बैलेंस नहीं कर पाया बुलडोजर 

लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देख ड्राइवर बुलडोजर को और तेज भगाने लगा. नशे में होने की वजह से वाहन का बैलेंस नहीं बना पा रहा था. लोगों ने कहा कि इस घटना के बाद मौके पर निगम की दूसरी गाड़ियां भी आई थीं, जिसमें कई कर्मचारी मौजूद थे.

हालांकि, वे नशे में तो नहीं थे, लेकिन वे सभी निगमकर्मी भी नशे में धुत जेसीबी ड्राइवर सहित तमाम जेसीबी में मौजूद उन निगमकर्मियों का पक्ष ले रहे थे. बहरहाल, किसी भी पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.

Advertisement
Advertisement