मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने मां-बेटे का गैंग पकड़ा है. ये लोग लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों के पास से लाखों रुपये का माल बरामद हुआ है. पुलिस का कहना है कि ये आरोपी कनाडिया, लसूडिया सहित कई इलाकों में लूट कर चुके हैं. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, बीते दिनों से शहर के कुछ इलाकों में लूट की घटनाएं हो रही थीं. शहर में बढ़ती लूट की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने सख्ती बरती और कनाडिया थाना पुलिस ने कुख्यात लुटेरों को अरेस्ट कर लिया.
पुलिस ने कहा कि तीन आरोपी शहर के कई थाना क्षेत्रों में चेन, मोबाइल और वाहन लूटकर फरार हो जाते थे. कनाडिया क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अनस खान, फैजान खान और आसिफ शेख सहित एक महिला को पकड़ा है.
आरोपियों के पास से सोना, बाइक व कैश बरामद
आरोपियों के पास से सोने की चेन का टुकड़ा, एक्टिवा, पल्सर बाइक व अन्य सामान के साथ कैश भी बरामद किया गया है. इन आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी गैंग बनाकर शहर के कई थाना क्षेत्रों में लूट, डकैती व अवैध हथियार जैसे मामलों में संलिप्त रहे हैं. इनमें एक आरोपी के साथ उसकी मां भी शामिल है, जो लूट करने में अपने बेटे का साथ देती थी.
मामले को लेकर क्या बोले डीसीपी?
इस मामले को लेकर डीसीपी अभिषेक आनंद ने कहा कि लूट करने वाली गैंग को पकड़ा है. इस गैंग में मां और बेटे दोनों मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. महिला होने के कारण किसी को शक नहीं होता था. उन्होंने तीन थाना क्षेत्रों में लूट की वारदात की थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इनसे कई अपराधों की जानकारी मिल सकती है और माल बरामद हो सकता है.