
मध्य प्रदेश के इंदौर में 24 साल की युवती भावना सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना महालक्ष्मी नगर में एक किराए के मकान में शराब पार्टी के दौरान हुई थी.
डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुकुल यादव, उसका भाई आशु यादव और उनकी दोस्त स्वस्ति राय शामिल हैं. इन्हें दिल्ली-ग्वालियर बायपास रोड से पकड़ा गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया, "20 मार्च को शराब पार्टी के दौरान म्यूजिक बजाने को लेकर हुए विवाद में मुकुल यादव ने भावना सिंह के सिर में गोली मार दी. इसके बाद तीनों आरोपियों ने उसे एक प्राइवेट अस्पताल के बाहर छोड़ दिया, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई."
भावना सिंह ग्वालियर की रहने वाली थी और मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए इंदौर आई थी. हत्या के बाद आरोपी हिमाचल प्रदेश के कसौली में छिपे थे और नेपाल भागने की योजना बना रहे थे.
पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्तौल और कारतूस से भरी दो मैगजीन बरामद की हैं. जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि यादव बंधु ऑनलाइन सट्टेबाजी के रैकेट में शामिल थे.
डीसीपी विश्वकर्मा ने कहा, "आरोपियों से 28 मोबाइल फोन, 50 से अधिक एटीएम कार्ड, कुछ लैपटॉप और 60 से अधिक बैंक खातों की पासबुक बरामद की गई हैं. इन खातों में लाखों रुपये जमा हैं, जिनके लेन-देन को फ्रीज कर दिया गया है." हत्या के मामले के अलावा, ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर एक अलग FIR दर्ज की गई है, जिसकी जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है.
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पहले 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. सात दिन की तलाश के बाद यह सफलता मिली. यह मामला इंदौर में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि इसमें हत्या के साथ-साथ ऑनलाइन सट्टेबाजी जैसे संगठित अपराध का पर्दाफाश हुआ है. (इनपुट: धर्मेंद्र कुमार शर्मा और एजेंसी)