scorecardresearch
 

इंदौर: पुलिसकर्मियों की करतूत, धमका कर युवक से ऐंठे 27 लाख

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में तिलक नगर क्षेत्र के पुलिस कर्मियों द्वारा एक व्यक्ति से अवैध हथियार के मामले में डरा धमकाकर 27 लाख रुपया लेने का मामला सामने आया है. पूरे मामले की जब जांच हुई तो खुलासा हो गया.

Advertisement
X
फोटो क्रेडिट- Meta AI
फोटो क्रेडिट- Meta AI

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में तिलक नगर क्षेत्र के पुलिस कर्मियों द्वारा एक व्यक्ति से अवैध हथियार के मामले में डरा धमकाकर 27 लाख रुपया लेने का मामला सामने आया है. एक साल पुराने इस पूरे मामले में DCP ने बताया की जांच रिपोर्ट आ गई है. ये जांच एक IPS की तरफ से की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रेसीडेंसी कोठी का नाम बदलने का इंदौर में विरोध, लगाया अहिल्या बाई के नाम का बैनर

जानकारी के मुताबिक एक युवक ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि थाने और एसीपी कार्यालय पर पदस्थ कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध हथियार के मामले में डराकर उससे 27 लाख रुपए मांगे गए. साथ ही युवक ने यह भी आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मियों की तरफ से उसे 2 दिन तक पकड़ कर भी रखा गया था.  

पुलिसवालों को पैसे देने के लिए उसे कार भी बेचनी पड़ गई थी. युवक ने इस पूरे मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो से शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद इस मामले में जांच शुरू की गई थी. इस मामले में एसीपी परदेशीपुरा ने जांच कर बड़े अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी है. जांच रिपोर्ट में यह साफ़ हुआ कि पुलिस कर्मियों ने युवक को कोर्ट में पहचानने से इंकार किया था. लेकिन जांच में सभी पुलिसकर्मियों की लोकेशन घटनास्थल की पाई गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इंदौर के मेडिकल कॉलेज कैंपस में 'हैलोवीन पार्टी'? डॉक्टरों ने गंगाजल से किया इमारत का 'शुद्धिकरण'

इस मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद अब फरयादी ने हाईकोर्ट में भी एक याचिका लगाई है. जिसमें दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई है. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद DCP अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि इस मामले में जांच की जा चुकी है. अभी जांच का अवलोकन किया जा रहा है. इसके बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement