scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, उफान पर नदी-नाले, बड़वानी में पुलिया से बही बस, दो की मौत

मध्य प्रदेश में भारी बारिश की वजह से कई जिलों में आफत खड़ी हो गई है. इंदौर में आज भी मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश जारी रहने की संभावना जताई है और रेड अलर्ट जारी किया है. 24 घंटे के दौरान अलग-अलग स्थानों पर कई लोगों के बाढ़ में फंसने की खबरें आईं. बड़वानी में एक बस पानी के तेज बहाव में बह गई, यहां दो की मौत हो गई है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश में भारी बारिश बनी मुसीबत.
मध्य प्रदेश में भारी बारिश बनी मुसीबत.

मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. यहां इंदौर संभाग में भारी बारिश से आफत हो गई है. इंदौर समेत खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार व खंडवा में भी बारिश हो रही है. नर्मदा और शिप्रा नदी उफान पर है, जिससे कई जगहों के डैम के गेट खोल दिए गए हैं. इसकी वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बड़वानी में अंजड़ के पास रपटा पर यात्री बस पलट गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. ग्रामीण अनुज यादव ने कहा कि बस पुल से पलटी खा गई. हम लोग बड़दा से अंजड़ जा रहे थे. हमारे गांव में बाढ़ आ गई थी तो वहां से सभी लोगों को निकाला जा रहा था. हम लोग नाव से निकले और फिर बस में सवार हुए. रास्ते में बस पुलिया से नीचे गिर गई. दो लोगों की मौत हो गई. लोगों को कांच तोड़कर निकाला गया.

सीएमएचओ सुरेखा जमरे ने कहा कि मुझे पता चला कि रेस्क्यू टीम बस से आ रही थी, रास्ते में गाड़ी पलट गई. इसके बाद जिला अस्पताल के लिए दो लोगों को रेफर किया गया था, उन्हें हमने रिवाइवल करने की कोशिश की, लेकिन उनकी मौत हो गई. 

Advertisement

थाना प्रभारी सोनल सिसोदिया ने कहा कि अंजड़ में बाढ़ग्रस्त डूब क्षेत्र में रेस्क्यू कर रहे थे. बड़दा में भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था. इसी दौरान बसों व नाव से लोगों को ले जाया जा रहा था. लगभग 8 से 8:30 पुलिया के पास अंधेरे में बस पलट गई. बस में लगभग 40 से 50 लोग सवार थे. सभी का रेस्क्यू किया गया.

वहीं उज्जैन में भारी बारिश के कारण शिप्रा नदी उफान पर है. यहां तटों के आसपास स्थित मंदिर डूबे चुके हैं. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. (रिपोर्टः जैद अहमद शेख)

Live TV

Advertisement
Advertisement