मध्य प्रदेश के इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं कुछ दिनों में सामने आ चुकी हैं. चोरी की शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. एरोड्रम पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ा है. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी शादी समारोह का सीजन होने की वजह से दूल्हे की शेरवानी चुराकर उसे पहनते थे और फिर इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे, ताकि पुलिस चेकिंग में पकड़े न जाएं, और कह सकें कि शादी से आ रहे हैं.
पुलिस का कहना है कि पिछले दिनों एरोड्रम थाना क्षेत्र में लगातार तीन घरों में चोरी की घटना हुई थी. इसको देखते हुए डीसीपी जोन 1 आदित्य मिश्रा ने एक स्पेशल टीम गठित की थी. इस पुलिस टीम ने जब जांच की तो पता चला कि एक ही समय में तीन घरों में चोरी की घटना हुई थी. घटना को एक ही गैंग ने अंजाम दिया था.
पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि कुछ आरोपी ड्रग्स खरीदने के लिए चोरी करते थे. इन घरों में भी उन्हीं आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे पहले एक घर में चोरी करते थे. वहां से कपड़े, पैसा, ज्वेलरी चुरा लेते थे.
'शादियों का सीजन चल रहा है, इसलिए शेरवानी पहनकर करते थे चोरी'
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इसके बाद दूसरे घर में जाकर पहले कपड़े बदलते थे, इनमें शेरवानी पहनते थे, क्योंकि अभी शादी ब्याह का सीजन चल रहा है. इसलिए दूल्हे की शेरवानी जरूर चोरी करते थे, ताकि कोई शक न कर सके. इससे कोई पहचान नहीं पाता था.
ऐसा लगता था कि शादी समारोह से आ रहे हैं. शेरवानी पहनकर फिर अन्य घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने आकाश परिहार और संजय नाम के आरोपियों के साथ एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है. इनसे अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है.
घटना को लेकर क्या बोले डीसीपी?
डीसीपी आदित्य मिश्रा ने कहा कि कई दिनों से शहर में चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं. इसकी शिकायत मिलने के बाद जांच के लिए एक टीम बनाई. इस दौरान पता चला कि चोर चोरी करने के लिए शेरवानी का उपयोग करते थे, ताकि उनको कोई पहचान न सके कि उन्होंने कोई चोरी की है. ये नशा भी करते थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.