scorecardresearch
 

इंदौरः चोरी के आरोप में दो नाबालिगों को लोडिंग वाहन से बांधकर घसीटा, मारपीट की

मध्य प्रदेश के इंदौर में कुछ लोगों ने दो नाबालिगों को चोरी के आरोप में पकड़ लिया. उसके बाद लोडिंग वाहन से बांधकर घसीटा और बेरहमी से मारपीट की. नाबालिगों से बर्बरता की हदें पार करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
नाबालिगों को लोडिंग वाहन से बांधकर घसीटा. (Photo: Video Grab)
नाबालिगों को लोडिंग वाहन से बांधकर घसीटा. (Photo: Video Grab)

मध्य प्रदेश के इंदौर में दो नाबालिग लड़कों को चोरी के आरोप में बुरी तरह पीटा गया. कुछ लोगों ने दोनों नाबालिगों को मोबाइल चोर समझकर पकड़ लिया था. उसके बाद लोडिंग वाहन से बांधकर बर्बर तरीके से घसीटा. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और नाबालिगों को मेडिकल के लिए भेजा है.

Advertisement

घटना बड़ी चोइथराम सब्जी मंडी की है. यहां दो नाबालिग लड़कों के साथ तालिबानी अंदाज में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला सामने आने पर पुलिस ने संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि राजेंद्र नगर में चोइथराम सब्जी मंडी में दोनों नाबालिग लड़के एक वाहन से कुछ सामान निकाल रहे थे. उसी दौरान गाड़ी के ड्राइवर ने उन्हें देख लिया. इसके बाद दोनों को वहां मौजूद लोगों ने बेरहमी से पीटा. किसी ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस

बाद में पुलिस पहुंची और दोनों लड़कों को लेकर थाने पहुंची. दोनों की शिकायत पर मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल लड़कों का मेडिकल कराया जा रहा है.

Advertisement

एसीपी निहित उपाध्याय ने बताया कि मंडी में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. नाबालिगों का मेडिकल करवा लिया है. जिन लोगों ने मारपीट की है, उनके बारे में पता किया जा रहा है. हम दोषियों पर कार्रवाई करेंगे.

Advertisement
Advertisement