मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दो प्राइवेट स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद खाली करा लिया गया. दोनों संस्थानों में बम निरोधक दस्ते भेजे गए. हालांकि, कोई विस्फोटक नहीं मिला.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश डंडोतिया ने बताया कि खंडवा रोड स्थित न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल और राऊ क्षेत्र स्थित इंदौर पब्लिक स्कूल को सुबह भेजे गए ई-मेल में आरडीएक्स का इस्तेमाल कर उन्हें उड़ाने की धमकी दी गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया, ईमेल में कहा गया है कि दोनों स्कूलों में आरडीएक्स लगाया गया है और इससे शिक्षण संस्थानों में विस्फोट हो सकता है. ई-मेल में तमिल भाषा में भी कुछ बातें लिखी हैं.
एडीसीपी डंडोतिया ने बताया कि धमकी मिलने के बाद दोनों स्कूल भवनों को खाली करा लिया गया और बम निरोधक दस्ते को निरीक्षण के लिए वहां भेजा गया, लेकिन अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला.
इंदौर पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई के लिए अपनी जांच को तेज कर दिया है. फिलहाल, स्कूलों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा को लेकर सतर्कता बनाए रखी जा रही है.