मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला ने अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली. उसने पेन से अपने हाथ पर लिखा था कि पति और उसकी गर्लफ्रेंड मुझे टॉर्चर करते हैं और उन्हीं की वजह से मैं सुसाइड कर रही हूं. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के इंदौर में 15 अप्रैल को कविता (40) नाम की एक महिला ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि इस मामले में बुधवार को महिला के पति और उसकी गर्लफ्रेंड को अपनी पत्नी को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
शादीशुदा निकला ब्वॉयफ्रेंड तो लॉ की छात्रा ने ग्वालियर के किले से कूदकर दी जान, हिरासत में प्रेमी
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मृतक ने अपने हाथ पर जो मैसेज लिखा था, उसमें उसने बताया कि किस तरीके से पति और उसकी गर्लफ्रेंड उसे प्रताड़ित करती थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक कविता पाटिल के हाथ की लिखावट को सुसाइड नोट माना जा रहा है.
एक कमरा, दो डेड बॉडी, मर्डर या सुसाइड... प्रयागराज में महिला और पुरुष सिपाही की लाश मिलने से हड़कंप
मराठी में हाथ पर लिखा था नोट
अधिकारी ने कहा, "महिला ने सुसाइड करने से पहले अपने हाथ पर एक कलम से मराठी में लिखा था कि उसके पति पंकज पाटिल और उसकी गर्लफ्रेंड नम्रता अकसर उसे पीटते थे और दोनों उसकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं."
पति की डेड बॉडी घर आते ही पत्नी ने 7वीं मंजिल से कूदकर किया सुसाइड, CCTV Viral
पति और उसकी गर्लफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज
उन्होंने बताया कि इसी 'सुसाइड नोट' के आधार पर पंकज पाटिल और उसकी गर्लफ्रेंड के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 306 (सुसाइड के लिए उकसाने) के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.