साइबर ठगों ने एक नया तरीका अपनाकर जबलपुर के शिव नगर में रहने वाले स्टेशनरी व्यापारी प्रदीप कुमार को 2.10 लाख रुपये की चपत लगा दी. ठगों ने व्हाट्सएप पर एक अनजान फोटो भेजकर उनके मोबाइल को हैक कर लिया और खाते से पैसे उड़ा लिए.
प्रदीप कुमार ने बताया कि 28 मार्च की सुबह उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया. कॉलर ने कहा कि उसने व्हाट्सएप पर एक फोटो भेजा है और उन्हें पहचानने के लिए कहा. जब उन्होंने फोटो डाउनलोड किया, तो वह एक बुजुर्ग शख्स की तस्वीर थी, जिसे वे पहचान नहीं सके.
साइबर ठगों ने उड़ाए 2 लाख 10 हजार रुपये
इसके बाद उन्होंने कॉल को नजरअंदाज कर दिया, लेकिन जब लगातार फोन आया तो एक बार रिसीव कर लिया और बुजुर्ग को न पहचानने की बात कहकर फोन रख दिया.
इसके तुरंत बाद उनके बैंक से तीन मैसेज आए, जिनमें एक रुपये खाते में आने और फिर क्रमशः 1 लाख व 1.10 लाख रुपये कटने की जानकारी दी गई थी. ठगी की यह वारदात उनके कैनरा बैंक खाते से हुई, जबकि वो नेट बैंकिंग का उपयोग भी नहीं करते.
जांच में पता चला कि ठगों ने उनके मोबाइल को हैक कर नेट बैंकिंग चालू की और पैसे हैदराबाद के एक बैंक खाते में ट्रांसफर कर वहां से एटीएम के जरिए निकाल लिए. घटना के बाद प्रदीप कुमार ने साइबर सेल और कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस ने दी सतर्क रहने की सलाह
इस घटना पर एएसपी साइबर क्राइम सोनाली दुबे ने बताया कि ठग व्हाट्सएप के जरिए फोटो और वीडियो भेजकर मोबाइल हैक कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों से अपील की है कि अनजान नंबरों से आए फोटो या लिंक को डाउनलोड न करें.