scorecardresearch
 

'आपको जेल भेज देंगे...' बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर हो रही बहस में वकील पर भड़के जज

HC जज ने वकील को जमकर डांट लगाई. साथ ही जेल भेजने की बात भी कह दी. दरअसल, बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा पर रोक लगाने की जनहित याचिका पर सुवनाई के दौरान जज ने वकील को डांट दिया.

Advertisement
X
जस्टिक विवेक अग्रवाल और वकील जेपी उद्दे (Screen Grab).
जस्टिक विवेक अग्रवाल और वकील जेपी उद्दे (Screen Grab).

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की आदिवासी इलाकों में कथा होने पर रोक लगाने की अर्जी जबलपुर हाईकोर्ट में लगाई गई थी. याचिका पर बहस कर रहे वकील को हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए याचिका को खारिज कर दिया. सुनवाई के दौरान जज और वकील में जमकर नोकझोंक भी हुई. मध्य प्रदेश सर्व आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष दिनेश कुमार धुर्वे ने जनहित याचिका दायर की थी, जिसे हाईकोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया.

Advertisement

दरअसल, बालाघाट जिले के परसवाड़ा (आदिवासी इलाका) में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की होने वाली कथा को लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी. याचिकाकर्ता मध्य प्रदेश सर्व आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष दिनेश कुमार धुर्वे ने आदिवासी इलाकों में कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा पर रोक लगाने की मांग की थी. धुर्वे की याचिका पर सुनवाई की गई थी.

जिरह के दौरान जस्टिज विवेक अग्रवाल से वकील की नोकझोंक हो गई. इस पर जज ने वकील को जमकर फटकार लगाई. सुनवाई के दौरान जज ने वकील से कुछ सवाल पूछे थे. वकील के बोलने पर जज भड़क गए और वकील को सही तरीके से बात करने की नसीहत दी. साथ ही जेल भेजने और नोटिस जारी करने का भी कहा था.

धीरेंद्र शास्त्री.
धीरेंद्र शास्त्री.

बाबा बागेश्वर एक बार फिर सुर्खियों में, भक्तों से कहा - 'तुम मेरा साथ दो मैं तुम्हे हिंदू राष्ट्र दूंगा'

Advertisement

वहीं, धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों मे हैं. एमपी के सागर जिले के जालंधर में मां ज्वाला देवी मंदिर में दर्शनों को पहुंचे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नारा बुलंद करते हुए कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा. हम तुमसे कहते हैं कि अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए जाग जाओ. वरना कोई राम मंदिरों को पूजने वाला नहीं रहेगा. इसलिए मैं कहता हूं ''तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हे हिंदू राष्ट्र दूंगा'' क्योंकि अब यही कहना होगा कि भारत में रहना होगा तो सीताराम कहना होगा. 

सुरखी विधानसभा क्षेत्र में हनुमंत कथा

सागर की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तीन दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन किया गया था. कथा के आखिरी दिन सोमवार को वे जालंधर में मां ज्वाला देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. उनके आने की खबर मिलते ही आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए थे.

 

Advertisement
Advertisement