महाराष्ट्र की बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की महामंत्री सना खान पिछले 1 हफ्ते से जबलपुर में लापता हो गई थीं. इस मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंची तो खोजबीन शुरू की गई. जांच-पड़ताल के बाद जबलपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया, जिसमें कहा गया कि सना खान की हत्या कर दी गई है. इस मामले में जबलपुर और नागपुर पुलिस ने अमित उर्फ पप्पू साहू नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो अमित ने सना की हत्या की बात कबूल कर ली.
आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू ने पुलिस को बताया कि उसने सना को डंडा मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसकी लाश जबलपुर से तकरीबन 45 किलोमीटर दूर हिरण नदी के पुल से फेंक दी. अमित की बात सुनकर पुलिस आरोपी को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और लाश की खोजबीन शुरू कर दी.
पुलिस का कहना है कि सना और अमित पति-पत्नी थे. इन दोनों के बीच लंबे समय से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. सना खान महाराष्ट्र के नागपुर से जबलपुर अमित से मिलने आई थीं. दोनों में बातचीत के दौरान ही विवाद हुआ और अमित ने सना के सिर पर डंडों से हमला कर दिया, जिससे सना की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में एक और व्यक्ति शामिल है, उसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
यह भी पढ़ेंः 'घर में किया मर्डर, नदी में फेंकी लाश और...', BJP नेता सना खान के कातिल पति का कुबूलनामा
सना 2 अगस्त को नागपुर से जबलपुर पहुंची थीं. इसके बाद वह लापता हो गईं. सना के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की. जबलपुर के एडिशनल एसपी कमल मौर्य ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जबलपुर और नागपुर पुलिस ने मिलकर सना की खोज शुरू की. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर सना के पति अमित को पकड़ा था.
जबलपुर के गोराबाजार से अरेस्ट हुआ था आरोपी
आरोपी 37 वर्षीय अमित साहू उर्फ पप्पू को पुलिस ने शुक्रवार को जबलपुर के गोराबाजार इलाके से गिरफ्तार किया था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने कहा कि फिलहाल नदी और उसके आस-पास के इलाकों में सना खान के शव की तलाश की जा रही है. आरोपी ने अपने एक साथी का नाम भी बताया, जो हत्या के समय उसके साथ मौजूद था. पुलिस उसकी भी तलाश में जुटी है. आरोपी सड़क किनारे ढाबा चलाता है.
एक घर में मिली थी सना की आखिरी लोकेशन
नागपुर पुलिस ने 1 अगस्त को केस दर्ज किया था. इसके बाद 4 अगस्त को सना खान की तलाश में जबलपुर पहुंची थीं. जब जांच की तो पता चला कि सना की आखिरी लोकेशन जबलपुर के एक घर में थी. इसके बाद जबलपुर और नागपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से घर की तलाशी ली थी. 34 वर्षीय सना पूर्वी महाराष्ट्र शहर में भाजपा अल्पसंख्यक सेल की पदाधिकारी थीं.
जबलपुर पहुंचकर सना खान ने मां को किया था कॉल
पुलिस ने बताया कि सना खान की मां मेहरुनिशा नागपुर में रहती हैं. उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी साहू से मिलने के लिए 1 अगस्त को जबलपुर गई थी, इसके बाद लापता हो गई थी. उनकी शिकायत के आधार पर साहू के खिलाफ मनकापुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी. एफआईआर के मुताबिक, सना खान बस से नागपुर से रवाना हुई थीं. अगले दिन जबलपुर पहुंचकर उसने मां से बात की थी, इसके बाद वह लापता हो गईं.
क्या बोले नागपुर के डीसीपी?
सना नागपुर बीजेपी की सक्रिय कार्यकर्ता थीं. जबलपुर में अमित उर्फ पप्पू साहू के साथ एक ढाबे में उसकी पार्टनरशिप थी. इसी सिलसिले में 1 अगस्त को सना अमित से मिलने जबलपुर पहुंची थीं. वहां से वह लापता हो गई थीं. नागपुर के डीसीपी जोन 2 राहुल मदने ने कहा कि सना की गुमशुदगी की रिपोर्ट नागपुर के मानकापुर पुलिस थाने में दर्ज की गई. इसके बाद नागपुर और जबलपुर पुलिस ने मिलकर सना की खोजबीन शुरू की.