scorecardresearch
 

Ex गर्लफ्रेंड को कार में उतारा मौत के घाट, फिर नदी में कूदा पत्रकार; बेवफाई से था नाराज

इश्क में बेवफाई, कत्ल और फिर खुदकुशी... जबलपुर की यह वारदात सबको चौंका रही है. कुछ दिनों पहले पुलिस को नर्मदा नदी के पुल पर कार में एक युवती का शव मिला. तीसरे ही दिन मृतका के पूर्व प्रेमी की लाश मिली. पुलिस ने इस केस की गुत्थी सुलझाई तो हर कोई हैरान रह गया.

Advertisement
X
पूर्व प्रेमिका की हत्या बाद प्रेमी ने भी किया सुसाइड.
पूर्व प्रेमिका की हत्या बाद प्रेमी ने भी किया सुसाइड.

कहते हैं इश्क का जुनून जब हद से गुजर जाए तो इंसान कुछ भी कर गुजरता है. और अगर उसी इश्क में उसे धोखा मिले तो वो किसी की जान ले भी सकता है और अपनी जान दे भी सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में. जहां एक शादीशुदा शख्स ने पहले तो अपनी बेवफा माशूका को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद भी नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल की तो इस पूरी वारदात का सच बेपर्दा हो गया.

Advertisement

ये सनसनीखेज वारदात जबलपुर के गौर पुलिस चौकी इलाके की है. जहां नर्मदा पुल पर 23 जुलाई को जोगनी नगर रामपुर निवासी अनिभा केवट की लाश एक कार से बरामद की गई थी. अनिभा का कत्ल गोली मारकर किया गया था. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू की. लड़की के कत्ल का शक उसके पूर्व प्रेमी बादल पटेल पर जा रहा था.

लेकिन लड़की की लाश बरामद होने के ठीक तीन दिन बाद ही बादल पटेल की लाश भी पुलिस ने तिलवारा पुल के करीब पानी से बरामद कर ली. मृतक बादल पटेल पेशे से पत्रकार बताया जाता है. पुलिस ने बताया कि बीते दिनों फर्जी पत्रकार गैंग पर हुई पुलिस कार्रवाई में बादल पटेल भी पकड़ा गया था और उसे जेल जाना पड़ा था.

इधर, उसकी माशूका अनिभा का मनी ट्रांजेक्शन कंपनी के मैनेजर संग अफेयर शुरू हो गया था. जब बादल पटेल जेल से छूटकर बाहर आया तो उसे अपनी माशूका की बेवफाई के बारे में पता चला. जिसे जानकर उसका पारा हाई हो गया.

Advertisement

इसके बाद भी उसने अपनी प्रेमिका को समझाने या मैनेजर को ब्लैकमेल करने के इरादे से अनिभा को उसके आईटी पार्क स्थित ऑफिस के बाहर बुलाया और उसे अपने दोस्त की कार में बैठाकर नर्मदा पुल पर ले गया. जहां दोनों के बीच कहासुनी हुई और मामला बढ़ने पर बादल पटेल ने वहीं अनिभा की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर उसकी लाश को कार में ही छोड़कर खुद नर्मदा नदी में कूद गया. 

उधर, पुलिस और गोताखोर घटना के दिन से ही लगातार नर्मदा नदी में आरोपी बादल पटेल को तलाश कर रहे थे, क्योंकि पुलिस को पहले ही पता चल गया था कि वारदात को अंजाम देने के बाद बादल ने नदी में छलांग लगा दी थी.

इसी बीच 25 जुलाई को तिलवारा पुलिस को सुबह करीब 8 बजे स्थानीय नाविकों ने सूचना दी कि एक लाश नदी में दिख रही है. पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पानी से बाहर निकाला. इसके बाद बरेला पुलिस को लाश के बारे में जानकारी दी गई. बरेला थाना पुलिस लापता बादल पटेल के परिजनों को साथ लेकर मौके पर पहुंची और लाश की शिनाख्त कराई गई.

डीएसपी अपूर्वा किलेदार ने बताया कि तिलवारा पुल के करीब लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने लाश को पानी से बाहर निकाला, तभी गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा मौके पर पहुंचे. फरार बादल पटेल के पिता सुरेंद्र टेलनिवासी बिलपुरा ने लाश की पहचान अपने लापता बेटे के रूप में की. तब पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. साथ ही पुलिस ने ग्राम मंगेली हाइवे के नर्मदा पुल पर खड़ी कार (एमपी 20 सीजे 9414) को अपने कब्जे में ले लिया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement