मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बुजुर्ग के साथ पुलिसकर्मी द्वारा बर्बर तरीके से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया. पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को किसी बात को लेकर लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. यह वीडियो जबलपुर रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर 5 का है. आरोपी कॉन्स्टेबल अनंत मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी द्वारा बुजुर्ग के साथ की गई मारपीट का यह वीडियो 27 जुलाई का है. दोपहर के समय रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक कॉन्स्टेबल ने बुजुर्ग के साथ बेरहमी से पिटाई की. इस घटना का किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि कॉन्स्टेबल अनंत मिश्रा रीवा का रहने वाला है. घटना के दिन वह जबलपुर से रीवा जा रहा था.
यहां देखें वीडियो
जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात निकलकर सामने आई है कि जिस शख्स के साथ पुलिसकर्मी मारपीट कर रहा था, वह शराब के नशे में प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के साथ बदसलूकी कर रहा था. जब कॉन्स्टेबल ने उस शख्स को रोका तो नशे में धुत वह शख्स पुलिसकर्मी से ही उलझ गया. इसके बाद पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट की. जबलपुर रेल पुलिस की एएसपी प्रतिमा पटेल ने बताया कि आरोपी कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.