मध्यप्रदेश के जबलपुर (jabalpur) में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने को लेकर दो सहेलियों के बीच चाकूबाजी हो गई. यह घटना माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित कठौंदा तालाब के पास हुई, जहां दोनों मिलने पहुंचीं और कुछ देर बाद आपस में भिड़ गईं. दोनों ने फिल्मी अंदाज में एक-दूसरे पर चाकू से कई हमले किए. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, अधारताल कंचनपुर की रहने वाली दो सहेलियां वाटर पार्क गई थीं. इस दौरान एक सहेली को संदेह हुआ कि दूसरी ने मोबाइल पर उसका प्राइवेट वीडियो बना लिया है और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रही है. इसी बात को लेकर लड़की ने सहेली को मिलने के लिए फोन किया तो उसने कहा कि वह अपनी किसी दोस्त के घर आई है. इसके बाद लड़की ने उसे कठौंदा तालाब के पास मिलने के लिए बुलाया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिर सरेआम चाकूबाजी, आदर्श नगर में लड़के पर चाकू से किए कई वार, डरा देगा वीडियो
कॉल आने के बाद लड़की अपनी अन्य सहेली को लेकर वहां पहुंची. इस दौरान दोनों के बीच वीडियो बनाने को लेकर विवाद होने लगा. साथ में मौजूद तीसरी लड़की ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराने का प्रयास किया. इस बीच कॉल करके बुलाने वाली लड़की ने पर्स से चाकू निकालकर अपनी सहेली पर हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ, अंगुली व पीठ पर गंभीर चोट आ गई. वहीं दूसरी लड़की ने भी चाकू निकालकर हमला कर दिया. चाकू के वार से दोनों लड़कियां घायल हो गईं, दूसरी लड़की के पैर में घाव हुआ है.
इस मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल लड़की को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. एक लड़की ने बताया कि वह अपनी सहेली के साथ कुछ दिन पहले वाटर पार्क गई थी. वाटर पार्क के चेंजिंग रूम में उसने मेरे वीडियो बना लिए थे. वीडियो को दोस्तों के अलावा सोशल मीडिया पर वायरल कर रही थी. लड़की ने अपनी दूसरी सहेली पर अनैतिक काम करने का आरोप भी लगाया.