scorecardresearch
 

जयवर्धन सिंह के तीखे बोल, कहा- साढ़े तीन साल में ज्योतिरादित्य सिंधिया के दलाल हुए मालामाल

MP Assembly Election 2023: पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने आगे कहा, मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार बनी है तब से लेकर आज तक यदि कोई मालामाल हुआ है तो वो ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके दलाल हैं. मुख्यमंत्री और उनके मंत्री मालामाल हुए हैं. प्रदेश की जनता उपेक्षित है और खाली हाथ है. 

Advertisement
X
राघोगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह.
राघोगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह.

मध्य प्रदेश के गुना जिले की राघोगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 'मामू' कहकर संबोधित किया है. जयवर्धन सिंह ने कहा कि 'मामू' के राज में मध्यप्रदेश को आर्थिक क्षति पहुंची है. कमलनाथ दोबारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे तो एमपी पुनः विकास की ओर अग्रसर होगा. कमलनाथ के 15 महीने शिवराज सिंह के 15 साल पर भारी हैं.

Advertisement

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने आगे कहा, मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार बनी है तब से लेकर आज तक यदि कोई मालामाल हुआ है तो वो ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके दलाल हैं. मुख्यमंत्री और उनके मंत्री मालामाल हुए हैं. प्रदेश की जनता उपेक्षित है और खाली हाथ है. 

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर सवाल खड़े करते हुए बताया, मध्यप्रदेश में महज 40 फीसदी महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल पाया है. जबकि 60 फीसदी महिलाएं अब भी योजना से वंचित हैं. पूरे मध्यप्रदेश में गैस का सिलेंडर आज भी 1100 रुपये से ज्यादा की मिल रही है.  

कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने पूर्व सीएम कमलनाथ को उत्कृष्ट प्रशासक बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे और प्रदेश को विकास की राह पर ले जाएंगे. 

Advertisement
बीजेपी प्रत्याशी हीरेन्द्र सिंह बंटी.

उधर, बीजेपी प्रत्याशी हीरेन्द्र सिंह बंटी ने जयवर्धन सिंह के बयान पर पलटवार किया है. हीरेन्द्र सिंह ने बयान दिया है कि कर्जमाफी की बात करने वाले जयवर्द्धन सिंह ये बताएं कि 15 महीने की कमलनाथ सरकार में किसानों का कितना कर्ज़ माफ किया गया? ज्योतिरादित्य सिंधिया के सम्मान को ठेस लगी, इसलिए उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का साथ दिया. भाजपा विकास की बात करती है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement