scorecardresearch
 

125 करोड़ के गहनों से शृंगार: जन्माष्टमी पर मंदिर बन जाता है 'बिग बॉस का घर', ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी में आते हैं आभूषण

Janmashtami 2023: जन्माष्टमी के दिन भारी सुरक्षाबबलों के बीच ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी के बीच जेवरात गोपाल मंदिर लाए जाते हैं. एसबीआई बैंक से लेकर मंदिर तक भारी फोर्स के बीच सायरन बजाता हुआ पुलिस वाहनों का काफिला गहनों को लेकर आता है  और फिर अगले दिन सुरक्षा के बीच बैंक में जमा करा दिए जाते हैं.

Advertisement
X
भगवान राधा-कृष्ण की प्रतिमा. (गोल घेरे में भगवान के आभूषण)
भगवान राधा-कृष्ण की प्रतिमा. (गोल घेरे में भगवान के आभूषण)

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सिंधिया रियासतकालीन मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर 125 करोड़ रुपए के आभूषणों से भगवान राधा-कृष्ण का शृंगार किया जाता है. हर साल की तरह इस बार भी भगवान कृष्ण के जन्मदिन पर एसबीआई बैंक से ट्रिपल लेयर की सिक्योरिटी के बीच सोने-चांदी के आभूषणों को गोपाल मंदिर में लाया गया.    

Advertisement

ग्वालियर का प्रसिद्ध 102 वर्ष पुराना ऐतिहासिक गोपाल मंदिर फूलबाग उद्यान के बीच स्थित है. इस मंदिर का सिंधिया राजघराने ने निर्माण कराया था. पोशाक से लेकर भगवान के गहने सोने चांदी से बने हैं. इनमें हीरे-जवाहरात पन्ना, माणिक्य जड़े हुए हैं. यही नहीं, राधा-कृष्ण के मुकुट, बांसुरी समेत पूजा सामग्री के दीप, छत्र, थाल, भोग की कटोरियां भी कीमती धातुओं की हैं. यह आभूषण सालभर में केवल कृष्ण जन्माष्टमी के दिन ही मंदिर लाए जाते हैं.

आभूषणों की कीमत बहुत ज्यादा होने की वजह से इनको नजदीक जयेंद्रगंज इलाके स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के लॉकर्स में बंद कर रखा जाता है. फिर जन्माष्टमी के दिन भारी सुरक्षाबबलों के बीच ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी के बीच जेवरात मंदिर लाए जाते हैं. बैंक से लेकर मंदिर तक भारी फोर्स के बीच सायरन बजाता हुआ पुलिस वाहनों का काफिला गहनों को लेकर आता है  और फिर अगले दिन सुरक्षा के बीच बैंक में जमा करा दिए जाते हैं. बैंक में रखे भगवान के गहने लेने पहुंचा पुलिस वाहन का Video:-

Advertisement

करीब डेढ़ दशक पहले भाजपा के महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने लॉकर्स से निकालकर आभूषणों को मंदिर लाने की इस परिपाटी को पुनः शुरू किया गया और इस शर्त के साथ कि यह प्रक्रिया केवल साल में एक दिन ही कृष्ण जन्माष्टमी के दिन 24 घंटे के लिए की जाएगी और फिर सभी आभूषणों को सील पैक करके बैंक लॉकर में नगर निगम की तरफ से जमा करा दिया जाएगा. तब से यह आयोजन बखूबी चलता आ रहा है. 

भगवान के आभूषणों में शामिल रत्न जड़ित कलगी, सतलड़ी हार, सोने की छड़ी, सोने के कड़े और चूड़ियां.

जन्माष्टमी के दिन ग्वालियर में पुलिस के लिए बड़ी ही कठिन परीक्षा का दिन होता है. एक तरफ तो श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को संभालना और फिर दूसरी तरफ आभूषणों की सुरक्षा करना.

सीसीटीवी कैमरे और 200 जवान

इसके लिए पुलिस अब कई वर्षों से सीसीटीवी कैमरों का सहारा भी लेती है. एक स्पेशल कंट्रोल रूम बनाकर पूरी व्यवस्था को हैंडल करती है. इस पूरी व्यवस्था में एक 200 से ज्यादा जवानों को लगाया जाता है. जिनके ऊपर पूरे 24 घंटे के लिए एक डीएसपी स्तर का अधिकारी मौजूद रहता है. बीच-बीच में एसएसपी और एएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी आते-जाते रहते हैं. मतलब मंदिर को एक रात के लिए Bigg Boss का घर बना दिया जाता है. पता हो कि 'बिग बॉस' एक टेलीविजन रियलिटी शो है. इसमें तमाम प्रतियोगी एक मकसद से तय समय सीमा के लिए एक घर में रहते हैं. साथ ही बिग बॉस के घर में प्रतियोगियों की हर एक गतिविधि पर कैमरों और वॉइस रिकॉर्डर से नजर रखी जाती है. 

Advertisement

28 वर्ष से गोपाल मंदिर में पूजा कर रहे पंडित पुजारी प्रदीप शास्त्री ने बताया कि जन्माष्टमी पर  बेशकीमती गहनों से भगवान का शृंगार कर होता है. एक साल में इस एक खास दिन इंतजार रहता है.  

आभूषणों की कीमत लगाना असम्भव है. जब आभूषणों को साल 2007 में पहली बार निकाला गया था. उस दौरान मूल्यांकन में गहनों की कीमत करीब 20 करोड़ रुपए आंकी गई थी. अब सोने का मूल्य 60 हजार रुपए प्रति तौला के आसपास पहुंच चुकी है. इसी से गहनों की कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है. ग्वालियर एसएसपी राजेश चंदेल का बयान:-

 

Live TV

Advertisement
Advertisement